Page Loader
पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद का खुलासा, कहा- चोट के साथ तोड़ा था ओलंपिक रिकॉर्ड
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने किया चोट के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने का दावा (तस्वीर: फाइल एक्स/@richardker)

पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद का खुलासा, कहा- चोट के साथ तोड़ा था ओलंपिक रिकॉर्ड

Aug 16, 2024
01:23 pm

क्या है खबर?

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह स्वर्ण पदक जीतने के दौरान चोटिल थे और उन्होंने दर्द के साथ ही ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें कि इस स्पर्धा में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया था।

दावा

पहले प्रयास के दौरान महसूस हुआ था दर्द- अरशद

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, अरशद ने कहा, "ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले 21 जुलाई को लाहौर में प्रशिक्षण के दौरान मुझे चोट लग गई थी। हमें 24 जुलाई को उड़ान भरनी थी, लेकिन मैने कोच और डॉक्टर किसी को नहीं बताया।" उन्होंने कहा, "ओलंपिक में स्पर्धा के लिए कॉल रूम में जाने से ठीक 5 मिनट पहले मुझे दर्द महसूस हुआ था। मैंने कोच को बताया, तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होता है तुम शेर हो।"

उपलब्धि

अरशद ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी

बता दें कि अरशद किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी हैं और 1984 में पाकिस्तान हॉकी टीम के बाद कोई भी ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी हैं। बता दें कि पेरिस में 27 वर्षीय अरशद ने अपेन अभियान की शुरुआत फाउल थ्रो के साथ की थी , लेकिन उनका दूसरा प्रयास 92.97 मीटर का रहा था, जो 90.57 मीटर के पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड से कहीं अधिक था।