बढ़ती कीमतों के विरोध में इस शहर में 1 रुपये प्रति लीटर बेची गई पेट्रोल
देश में महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ी हुई है और लोग अलग-अलग तरीकों से कीमतों में उछाल का विरोध कर रहे हैं। ऐसे ही एक विरोध में गुरूवार को महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में मात्र एक रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल बेची गई। एक स्थानीय संगठन ने पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती के मौके पर ऐसा किया।
500 लोगों को दी गई एक-एक लीटर पेट्रोल
डॉ अंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स द्वारा सोलापुर शहर में आयोजित किए गए इस विरोध में 500 लोगों को एक रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल दी गई। हर व्यक्ति को महज एक लीटर पेट्रोल दी गई। ऑफर की जानकारी मिलने पर पेट्रोल पंप पर सैकड़ों लोग आ गए और एक लंबी लाइन लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया।
मोदी सरकार में महंगाई चरम पर- संगठन प्रमुख
डॉ अंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख महेश सर्वगौड़ा ने इस मौके पर कहा, "महंगाई तेजी से बढ़ी है। नरेंद्र मोदी सरकार के अंतर्गत पेट्रोल की कीमत की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। इसलिए लोगों को राहत देने के लिए और डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती सेलीब्रेट करने के लिए हमने एक रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल देने का फैसला किया।"
सरकार को लोगों को राहत देनी चाहिए- सर्वगौड़ा
सर्वगौड़ा ने कहा कि जब उनके जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत प्रदान कर सकता है तो सरकार को भी राहत प्रदान करनी चाहिए। वहीं एक लाभार्थी ने कहा, "इस कीमत पर पेट्रोल खरीद कर मुझे खुशी हुई। मैंने थोड़ा पैसा बचाया।"
ईंधन की कीमतें आसमान पर
ईंधन की कीमतों की बात करें तो मार्च-अप्रैल के बीच 14 बार वृद्धि करके पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। CNG की कीमत भी पिछले 10 दिनों के अंदर 10.80 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी है। मार्च के बाद से ये 12.5 रुपये अधिक महंगी हो चुकी है। दिल्ली में अभी CNG 71.61 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इसी तरह रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को भी बढ़ाया गया है।
किस कारण हो रही कीमतों में वृद्धि?
देश में अभी महंगाई बढ़ने का एक मुख्य कारण यूक्रेन-रूस युद्ध और इसके साथ सप्लाई चैनों में पड़े व्यवधानों को माना जा रहा है। ईंधन की कीमतों में वृद्धि का एक कारण बड़ी मात्रा में टैक्स भी है, जो सरकारें उस पर लगा रही हैं। राहत की बात ये है कि अभी कुछ दिन से कीमतें नहीं बढ़ रही हैं। ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण अन्य चीजों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है।