LOADING...
जहीर इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी सिन्हा पर लुटाया प्यार, लिखा- मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा 
जहीर इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी सिन्हा पर लुटाया प्यार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aslisona)

जहीर इकबाल ने पत्नी सोनाक्षी सिन्हा पर लुटाया प्यार, लिखा- मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा 

Jun 02, 2025
03:52 pm

क्या है खबर?

सोनाक्षी सिन्हा का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन और दमदार अदाकारा में शामिल है। 2 जून को सोनाक्षी 38 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर सोनाक्षी के पति और अभिनेता जहीर इकबाल ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। जहीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें सोनाक्षी बर्गर खाती नजर आ रही हैं। इसके साथ जहीर ने सोनाक्षी पर प्यार लुटाते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।

कैप्शन

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान- जहीर

जहीर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान। ऐसे पलों में ही तो तुमसे सबसे ज्यादा प्यार होता है। तुम हमेशा खुश रहो और तुम्हारा पेट हमेशा भरा रहे। मैं तुम्हें इसलिए खिलाता हूं ताकि तुम ऐसे ही नाचो। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा, ये नहीं बताने के लिए कि तुम्हारे चेहरे पर खाना लगा है।' बता दें कि सोनाक्षी ने 23 जून, 2024 को जहीर से धर्म की दीवार तोड़ शादी रचाई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो