NIRF रैंंकिंग 2021: ओवरऑल कैटेगरी में लगातार तीसरे साल देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना IIT मद्रास
क्या है खबर?
भारत में शीर्ष यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को सूचीबद्ध करने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की साल 2021 की रैंकिंग गुरुवार को जारी कर दी गई।
ऑनलाइन आयोजित किए गए कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'NIRF इंडिया रैंकिंग 2021' को जारी किया।
इस साल जारी की गई रैंकिंग में शीर्ष 10 संस्थानों में आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) और दो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs) को जगह मिली है।
ओवरऑल कैटेगरी
ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास को लगातारी तीसरी बार मिला शीर्ष स्थान
NIRF की ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास को लगातारी तीसरी बार देश का शीर्ष शैक्षणिक संस्थान चुना गया है।
इस कैटेगरी में IISc बेंगलुरु को दूसरा, IIT बॉम्बे को तीसरा, IIT दिल्ली को चौथा, IIT कानपुर को पांचवां, IIT खड़गपुर को छठा, IIT रुड़की को सातवां और IIT गुवाहाटी को आठवां स्थान मिला है।
इसी तरह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को नौवा और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) को दसवां स्थान दिया गया है।
यूनिवर्सिटी कैटेगरी
यूनिवर्सिटी कैटेगरी में IISc बेंगलुरु को मिला शीर्ष स्थान
NIRF रैंकिंग 2021 की यूनिवर्सिटी श्रेणी में एक बार फिर से IISc बेंगलुरु को शीर्ष स्थान मिला है।
इस श्रेणी में JNU दिल्ली को दूसरा, BHU को तीसरा, कलकत्ता यूनिवर्सिटी को चौथा, कोयंबटूर की अमृता विश्व विद्यापीठ को पांचवां, दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMU) को छठा और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन को सातवां स्थान दिया गया है।
इसी तरह जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता को आठवां, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद को नौवा और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को दसवां स्थान मिला है।
इंजीनियरिंग
इंजीनियरिंग कॉलेज श्रेणी में भी शीर्ष पर रहा है IIT मद्रास
NIRF रैंकिंग 2021 की इंजीनियरिंग कॉलेज श्रेणी में भी IIT मद्रास को पहला स्थान दिया गया है।
इस श्रेणी में IIT दिल्ली को दूसरा, IIT बॉम्बे को तीसरा, IIT कानपुर को चौथा, IIT खड़गपुर को पांचवां और IIT रुड़की को छठा स्थान दिया गया है।
इसी तरह IIT गुवाहाटी को सातवां, IIT हैदराबाद को आठवां, NIT तिरुचिरापल्ली को नौवां और NIT सुरथकल को देश का 10वां सबसे सर्वश्रेष्ठ इंजीनियंरिंग कॉलेज चुना गया है।
मेडिकल कॉल
AIIMS दिल्ली बना देश सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज
NIRF रैंकिंग की मेडिकल कॉलेज श्रेणी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली को पहले स्थान से नवाजा गया है।
इस श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ को दूसरा, क्रिश्चिन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को तीसरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस बेंगलुरु को चौथा और संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ को पांचवां स्थान दिया गया है।
इस सूची में शामिल होना कॉलेजों के लिए गर्व की बात है।
प्रबंधन संस्थान
IIM अहमदाबाद बना देश की शीर्ष प्रबंधन संस्थान
प्रबंधन संस्थानों की सूची में IIM अहमदाबाद को पहला, IIM बैंगलोर को दूसरा, IIM कलकत्ता को तीसरा, IIM कोझीकोड को चौथा और IIT दिल्ली को पांचवां स्थान दिया गया है।
इसी तरह फार्मेसी कॉलेज की श्रेणी में जामिया हमदर्द दिल्ली को पहला, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को दूसरा, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी को तीसरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली को चौथा और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई को पांचवां स्थान दिया गया है।
आर्किटेक्चर संस्थान
IIT रुड़की बना देश का शीर्ष आर्किटेक्चर संस्थान
आर्किटेक्चर संस्थानों की सूची में IIT रूड़की को पहला, NIT कालीकट को दूसरा, IIT खड़गपुर को तीसरा, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली को चौथा और सेंटर फॉर एनवायरनमेंटल प्लानिंग एंड टेकनोलॉजी यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को पांचवां स्थान दिया गया है।
इसी तरह रिसर्च संस्थान श्रेणी में IISc बेंगलुरू को पहला, IIT मद्रास को दूसरा, IIT बॉम्बे को तीसरा, IIT दिल्ली को चौथा और IIT खड़गपुर को पांचवां स्थान दिया गया है।
जानकारी
इन्हें मिली शीर्ष पांच लॉ कॉलेज में जगह
लॉ कॉलेज श्रेणी में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु को पहला, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली को दूसरा, नाल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद को तीसरा, वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशियल साइंसेज कोलकाता को चौथा और IIT खड़गपुर को पांचवां स्थान दिया गया है।
कॉलेज श्रेणी
मिरांडा हाउस दिल्ली बना देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
कॉलेज श्रेणी में मिरांडा हाउस दिल्ली को पहला, लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ वुमेन दिल्ली को दूसरा, लोयोला कॉलेज चेन्नई को तीसरा, सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता को चौथा, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर हावड़ा को पांचवां और पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन कोयंबटूर को छठा स्थान दिया गया है।
इसी तरह प्रेसिडेंसी कॉलेज चेन्नई को सातवां, सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली को ऑठवां, हिंदू कॉलेज दिल्ली को नौवां और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली को 10वां स्थान मिला है।
NIRF
क्या है NIRF रैंकिंग?
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल NIRF रैंकिंग जारी की जाती है। देश की यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए NIRF संस्था बनाई है।
इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी। अब विभिन्न मानकों के आधार पर सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।
रैंकिंग तैयार करने में शिक्षण और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम आदि का आंकलन किया जाता है।