भारत में सामने आए ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स के मामले, तमिलनाडु और तेलंगाना में एक-एक मरीज
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए सब-वेरिएंट्स के मामले सामने आए हैं। ये सब-वेरिएंट्स BA.4 और BA.5 हैं और इनके मामले तमिलनाडु और तेलंगाना में सामने आए हैं। इनसे संक्रमित हुए सभी मरीजों पर नजर रखी जा रही है और एहतियात के तौर पर उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग भी की जा रही है। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के ये दोनों ही सब-वेरिएंट्स अधिक खतरनाक नहीं हैं।
तमिलनाडु में 19 वर्षीय महिला को पाया गया BA.4 से संक्रमित
रविवार को जारी किए गए अपने बयान में INSACOG ने बताया कि तमिलनाडु में एक 19 वर्षीय महिला को ओमिक्रॉन के BA.4 सब-वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। उसमें संक्रमण के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं और उसे वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी थीं। उसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। इससे पहले तेलंगाना के हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को भी BA.4 सब-वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था।
तेलंगाना में BA.5 से संक्रमित पाया गया 80 वर्षीय शख्स
BA.5 सब-वेरिएंट की बात करें तो इसका मामला तेलंगाना में सामने आया है। यहां एक 80 वर्षीय शख्स को इस सब-वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। उसमें केवल हल्के लक्षण देखे गए हैं और उसे भी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। उसका देश से बाहर जाने का कोई भी यात्रा रिकॉर्ड नहीं है। INSACOG ने कहा कि BA.4 और BA.5 के इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ढूढ़ा जा रहा है।
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आए थे BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट्स
बता दें कि ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट्स दुनियाभर में फैल रहे हैं। इन वेरिएंट्स के सबसे पहले मामले इस साल की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका में सामने आए थे और अब तक ये कई देशों में पहुंच चुके हैं। INSACOG के अनुसार, अभी तक इन दोनों ही सब-वेरिएंट्स के अधिक गंभीर बीमारी पैदा करने या इनके कारण अस्पताल में भर्ती होने का अधिक खतरा होने का कोई सबूत सामने नहीं आया है।
भारत में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
भारत में अब तक 4.31 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 5,24,459 मरीजों की मौत हुई है। बीते दिन देश में 2,022 नए मामले सामने आए और 46 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14,832 रह गई है। बीते कुछ हफ्तों में देश में दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिली थी, लेकिन अभी ये वृद्धि थम गई है और मामले 2,000 के आसपास बने हुए हैं।