कर्नाटक: विजयनगर जिले में दूषित पानी पीने से हुई छह लोगों की मौत
क्या है खबर?
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में स्वच्छ और सुरक्षित पानी मुहैया कराने के केंद्र सरकार के वादे के बीच कर्नाटक के विजयनगर में दूषित पानी पीने से छह लोगों की मौत हो गई।
इसी तरह करीब 200 लोग बीमार हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
घटना के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए गांव में एंबुलेंस तैनात कर दी।
प्रकरण
पानी पीने के बाद बिगड़ने लगी लोगों की तबीयत
इंडिया टुडे के अनुसार, जिले के हुविना हदगली तालुक के मकरब्बी गांव में सोमवार को पानी पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लग गई।
उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही थी। देखते ही देखते बीमार होने वालों की संख्या 200 से अधिक पहुंच गई।
इसके बाद बीमार लोगों को बेल्लारी, होस्पेट, हुबली और हावेरी के अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान छह लोगों की मौत हो गई। इससे पूरे गांव में भय का महौल है।
कार्रवाई
जिला प्रशासन ने गांव में तैनात की दो एंबुलेंस
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि उपचार के दौरान गांव के लक्ष्माम्मा, बासम्मा हवानुरू, नीलाप्पा बेलावगी, गोनेप्पा, महादेवप्पा और केंचम्मा की मौत हो गई।
इसके बाद पूरे गांव में हाई अलर्ट जारी करते हुए किसी को भी उल्टी या दस्त की शिकायत होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस तैनात की गई है। वर्तमान में पूरे गांव और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों में भय बना हुआ है और लोग पानी पीने से डर रहे हैं।
जांच
जांच में दूषित पाया गया पानी
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद जलदाय अधिकारियों ने गांव का दौरा कर पानी सप्लाई के लिए लगे दो ट्यूबवैल और एक कुंए की जांच की। इसमें पाया गया कि पानी दूषित था और पीने योग्य नहीं था।
अधिकारियों ने बताया कि गांव के दोनों ट्यूबवैल और कुंए को बंद कर दिया गया है। इसी तरह गांव के लोगों में दूसरे गांव से पानी मंगवाकर टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है। टीम गांव में ही मौजूद है।
मुआवजा
मुख्यमंत्री बोम्मई ने की मुआवजे की घोषणा
घटना को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, "दूषित पानी के सेवन से छह लोगों की मौत होना बेहद दुखद और गंभीर घटना है। सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। मैंने मामले की जांच के लिए मुनीश मौदगिल को मुख्य अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें मामले की गहनता से जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपनी होगी।"
इस दौरान उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
जिला
कर्नाटक का 31वां जिला बना है विजयनगर
बता दें कि यह घटना विजयनगर के शनिवार को कर्नाटक का 31वां जिला बनने के दो दिन बाद हुई है।
राज्य कृष्ण देवार्य के विजयनगर साम्राज्य के नाम पर गठित इस जिले को पिछले साल नवंबर में राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली थी।
बेल्लारी जिले से अलग कर बनाए गए विजयनगर जिले में 6 तालुका होस्पेट, कुडलिगि, हगीरभूम्मना हल्ली, कोट्टुरू, होविना हदगली और हरपनहल्ली होंगे। होस्पेट जिले का प्रशासनिक मुख्यालय होगा।