
ईरान द्वारा जब्त इजरायली जहाज से वतन वापस लौटी चालक दल की भारतीय सदस्य
क्या है खबर?
ईरान द्वारा जब्त किए गए इजरायली जहाज के चालक दल में शामिल एक भारतीय महिला सकुशल वतन लौट आई है। विदेश मंत्रालय ने आज बयान जारी कर यह जानकारी दी।
मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ईरान सरकार और भारतीय दूतावास के कड़े प्रयासों के बाद डेक कैडेट ऐन टेसा जोसेफ सकुशल कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी हैं।
जोसेफ केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं।
बयान
चालक दल के बाकी भारतीय सदस्यों के भी संपर्क में दूतावास
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान स्थित भारतीय दूतावास को मामले की जानकारी है और वह जब्त जहाज के चालक दल में शामिल बाकी 16 भारतीयों के संपर्क में है।
उसने कहा कि इन सभी भारतीयों का स्वास्थ्य अच्छा है और वे भारत में अपने परिवार के संपर्क में हैं।
मंत्रालय ने कहा कि भारत ईरानी सरकार के संपर्क में भी है, ताकि बाकी भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जा सके।
जानकारी
विदेश मंत्री बोले- मोदी की गारंटी हमेशा पूरी होती है
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर मामले में भारतीय दूतावास के काम की सराहना की। उन्होंने कहा, 'खुशी है कि ऐन टेसा जोसेफ घर पहुंच गई हैं। मोदी की गारंटी हमेशा पूरी होती है, चाहें घर में हो या विदेश में।'
मामला
क्या है मामला?
इजरायल के साथ तनाव के बीच ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के जवानों ने 13 अप्रैल को इजरायल से संबंधित मालवाहक जहाज MSC एरीज पर कब्जा कर लिया था।
उन्होंने फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी को जोड़ने वाले होर्मुज जलडमरूमध्य से इस जहाज को कब्जे में लिया था।
कमांडो हेलीकॉप्टर के जरिए जहाज पर उतरे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद कमांडो जहाज को ईरान के जल क्षेत्र में ले गए थे।
चालक दल
जहाज के चालक दल में 17 भारतीय
इस जहाज के चालक दल के कुल 25 लोगों में से 17 भारतीय हैं। अब इनमें से एक महिला आ गई है, वहीं 16 भारतीय बाकी रह गए हैं।
14 अप्रैल को विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया था कि इस मामले को लेकर उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री से बात की है। तब ईरान ने भारतीयों से मिलने के लिए अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को भेजे जाने पर सहमति जताई थी।
युद्ध
इजरायल और ईरान में क्या चल रहा है?
इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमला किया था। इस हमले में दूतावास की एक इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई थी और ईरान के 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे।
इस हमले के बाद से ही ईरान और इजरायल में तनाव चरम पर है।
हमले का जवाब देते हुए रविवार को ईरान ने इजरायल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं।