
कैंसर-HIV समेत कई बड़ी बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती, 200 दवाओं को छूट मिलेगी
क्या है खबर?
भारत में जल्द ही कैंसर, HIV और प्रत्यारोपण दवाओं के अलावा अन्य कई बड़ी और गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती हो जाएंगी। केंद्र सरकार द्वारा गठित अंतर-विभागीय समिति ने अत्यधिक प्रभाव वाली चिकित्सा आयातित दवाओं के लिए सीमा शुल्क में छूट और रियायतों की एक श्रृंखला की सिफारिश की है। इससे करीब 200 दवाओं पर सीमा शुल्क खत्म हो सकता है और वे सस्ती हो सकती हैं। यह कदम कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को राहत देगा।
दवाएं
ये दवाएं होंगी सस्ती
न्यूज़18 के मुताबिक, समिति ने कई वैश्विक कैंसर दवाओं, जैसे पेम्ब्रोलिज़ुमाब (ब्रांड कीट्रूडा), ओसिमेरटिनिब (ब्रांड टैग्रिसो) और ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन (ब्रांड एनहर्टू) पर सीमा शुल्क में पूरी छूट की सिफारिश की है। इन दवाओं का उपयोग फेफड़ों, स्तन और अन्य गंभीर कैंसर के इलाज में होता है। इन दवाओं की प्रति खुराक अक्सर लाखों में होती है। इसके अलावा प्रत्यारोपण दवाएं, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, उन्नत डायग्नोस्टिक किट पर पूरी छूट और हाइड्रॉक्सीयूरिया, हेपरिन (एनोक्सापारिन ब्रांड) पर भी कुछ छूट दी जाएगी।
छूट
74 दवाओं पर लगेगा 5 प्रतिशत सीमा शुल्क
केंद्र 69 दवाओं को पूरी तरह, जबकि 74 दवाओं को 5 प्रतिशत सीमा शुल्क के दायरे में रखेगी। दुर्लभ बीमारियों की दवाओं की एक अलग सूची में सीमा शुल्क छूट के लिए 56 नाम हैं। बता दें, मरीजों को राहत देने के लिए समिति का गठन अगस्त 2024 में भारतीय औषधि महानियंत्रक ने किया था। इसका नेतृत्व संयुक्त औषधि नियंत्रक आर चंद्रशेखर कर रहे हैं। इसमें भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), औषधि और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के सदस्य हैं।