हिना खान ने जिम में कसरत कर साझा किया वीडियो, लोग दे रहे हिम्मत की दाद
क्या है खबर?
अभिनेत्री हिना खान इन दिनाें अपनी जिंदगी के एक बेहद खराब दौर से गुजर रही हैं। स्तन कैंसर से उनकी जंग जारी है, लेकिन खास बात यह है कि वह ये लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रही हैं।
हिना आए दिन अपनी सेहत से जुड़े अपडेट अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने कसरत करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पोस्ट
खुद को जानें और अपने शरीर की सुनें- हिना
स्तर कैंसर की तीसरी स्टेज पर खड़ीं हिना ने वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा, 'वही कर रही हूं, जो मैंने खुद से वादा किया था। जैसा मैंने कहा था कि आप अच्छे दिन ढूंढ सकते हैं और उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं, भले ही वो कम हों। इस सफर को इसलिए याद रखा जाना चाहिए कि मैंने इससे क्या सीखा ना कि विपरीत कारणों के लिए। खुद को जानें, अपना रास्ता खोजें। अपने शरीर की सुनें।'
हौसलाअफजाई
लोग बढ़ा रहे हिना का हौसला
हिना का यह वीडियो देख प्रशंसक हैरान हैं। एक ने लिखा, 'जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं, क्या बात है मैम।' एक ने लिखा, 'तभी तो आप एक योद्धा हैं।' एक ने लिखा, 'सचमुच आपकी जैसी बहादुर लड़की नहीं देखी। सलाम है आपको।' लोग लगातार हिना के हौसले की दाद दे रहे हैं।
पिछले दिनों हिना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह विग पहनकर शूट पर जाने की तैयारी कर रही थीं।
जानकारी
कैंसर से जंग जीतकर वापस लौटेंगी हिना
हिना ने बीते 28 जून को सोशल मीडिया पर बताया था कि वह स्तर कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने लिखा था कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह कैंसर से जंग जीतकर वापस लौटेंगी। हिना ने अपील की थी कि सब उनके लिए दुआ करें।