
बॉक्स ऑफिस: 'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई में गिरावट जारी, सातवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मेट्रो... इन' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। पहले दिन की कमाई औसत रही और वीकेंड में थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब हर गुजरते दिन के साथ फिल्म के कारोबार में गिरावट जारी है। आइए जानें 'मेट्रो... इन दिनों' ने सातवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
फिल्म ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'मेट्रो... इन दिनों' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.75 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
मेट्रो... इन दिनों
OTT पर कहां देख पाएंगे यह फिल्म?
'मेट्रो... इन दिनों' की कहानी 4 अलग-अलग शहरों में रहने वाली जोड़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये चारों प्रेम कहानियां एक-दूसरे से भले ही अलग हों, लेकिन इन सभी में रिश्तों और प्यार को लेकर उठने वाली उलझनों की एक समान लय दिखाई देती है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। बता दें कि सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'मेट्रो... इन दिनों' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।