
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने क्यों की हत्या? सामने आया बड़ा कारण
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में गुरुवार को एक राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उनके पिता दीपक यादव ने हत्या कर दी। अब इस मामले में हत्या का कारण सामने आया है। बताया जा रहा है कि टेनिस अकादमी को लेकर हुए विवाद में पिता ने बेटी की हत्या की है। दीपक ने सेक्टर-57 स्थित घर की रसोई में सुबह 11 बजे राधिक को 5 गोलियां मारी थीं, जिसमें 3 गोलियां उनकी पीठ पर लगी थी।
कारण
टेनिक अकादमी खोलने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डेढ़ साल पहले राधिका के कंधे पर खेलते समय चोट लगी थी, जिससे उन्होंने खेलना बंद कर दिया, लेकिन डेढ़ महीने पहले घर के पास एक टेनिस अकादमी खोली थी। वह अकादमी में बच्चों को टेनिस सीखा रही थीं और पिता दीपक इसके खिलाफ थे। दीपक ने राधिक को अकादमी बंद करने को कहा था, लेकिन वह मान नहीं रही थी। दोनों के बीच पिछले 15 दिनों से काफी झगड़ा चल रहा था।
हत्या
लोग मार रहे थे ताना- बेटी की कमाई खा रहा बाप
पुलिस ने बताया कि अकादमी खुलने के बाद उनके गृहनगर वजीराबाद में लोग दीपक को ताना मार रहे थे और अकादमी की कमाई से गुजारा करने का मजाक बना रहे थे। दीपक ने पुलिस को बताया, "जब मैं वजीराबाद गांव में दूध लेने जाता था, तो लोग मुझे ताना मारते और कहते कि मैं अपनी बेटी की कमाई पर गुजारा करता हूं। इससे मुझे बहुत परेशानी होती थी। कुछ लोग तो मेरी बेटी के चरित्र पर भी सवाल उठाते थे।"
जांच
हत्या के समय घर में मौजूद था पूरा परिवार
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह भी दीपक और राधिका में काफी बहस हुई थी। दीपक अपनी "बेइज्जती" को लेकर पिछले 15 दिनों से अवसाद से गुजर रहे थे। जब उन्होंने राधिका को गोली मारी तो घर पर उनकी पत्नी, बेटा मौजूद थे। नीचे के फ्लोर पर राधिका के चाचा कुलदीप और उनका परिवार था। गोली लगने पर कुलदीप राधिका को लेकर मेरिंगो एशिया अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान युवती ने दोपहर में दम तोड़ दिया।
जांच
अन्य कोण से भी हो रही है जांच
पुलिस मामले में सिर्फ अकादमी के विवाद को लेकर जांच नहीं कर रही बल्कि अन्य संभावित कारणों को भी समझ रही है। जैसे दीपक के किसी संभावित अफेयर, राधिका के अफेयर की वजह से ऑनर किलिंग और इंस्टाग्राम रील पर आपत्ति शामिल है। राधिका ने कई टूर्नामेंटों में भाग लिया था, जिनमें विश्वनाथ हर्षिनी, बौग्राट मेलिस, सुन यिफान, मारुरी सुहिता और माशाबायेवा दिलनाज के खिलाफ मैच शामिल हैं। उन्होंने स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से स्नातक किया था।