
अगस्त महीने के लिए UNSC का अध्यक्ष बना भारत, पाकिस्तान ने कही ये बात
क्या है खबर?
भारत ने अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभाल ली है। UNSC दुनिया के सबसे प्रमुख समूहों में से एक है और भारत पहली बार इसका अध्यक्ष बना है।
पद संभालने के बाद भारत ने जुलाई में अध्यक्षता संभालने के लिए फ्रांस का शुक्रिया अदा किया है। भारत की अध्यक्षता के दौरान UNSC में ऐसे कई अहम मुद्दों पर बैठकें की जाएंगी जो भारत के हितों से मेल खाते हैं।
एजेंडा
आतंकवाद समेत ये अहम मुद्दे एजेंडे में
भारत ने कहा है कि 15 देशों की सदस्यता वाले सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के दौरान वो आंतकवाद-रोधी, अमन बहाली और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से ध्यान देगा। इन सभी मुद्दों पर बैठकें की जाएंगी।
इसके अलावा सीरिया, ईराक, सोमालिया और यमन जैसे मध्य-पूर्व एशिया के प्रतिनिधियों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठकें की जाएंगी।
संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा मजबूत होगी।
बयान
पाकिस्तान ने कहा- भारत को जम्मू-कश्मीर से संबंधित प्रस्तावों को लागू करने को कहेंगे
भारत के अध्यक्ष बनने के बाद पाकिस्तान ने उम्मीद जताई है कि भारत UNSC की अध्यक्षता संभालने के बाद वैश्विक संस्थाओं को नियंत्रित करने वाले नियमों और मानदंडों का पालन करेगा और जम्मू-कश्मीर पर प्रस्तावों को लागू करेगा।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने अपने एक बयान में कहा, "भारत इस महीने के लिए अध्यक्षता पद संभाल रहा है। हम उसे जम्मू-कश्मीर पर UNSC प्रस्तावों को लागू करने के कानूनी दायित्व की याद दिलाना चाहेंगे।"
बयान
नियमों के तहत कार्य करने को बाध्य होता है अध्यक्ष- पाकिस्तान
चौधरी ने अपने बयान में कहा कि अध्यक्ष UNSC की बैठकों के संचालन के लिए जिम्मेदार होता है और इसी के साथ प्रक्रिया के नियमों के अनुसार कार्य करने को बाध्य भी होता है।
बयान
वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे- फ्रांस
भारत के करीबी मित्र फ्रांस ने भी उसे UNSC का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनेन ने कहा कि उनका देश तमाम वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा।
ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रसन्न हूं कि भारत फ्रांस से UNSC की अध्यक्षता ले रहा है। हम रणनीतिक मुद्दों पर भारत के साथ काम करने और नियम आधारित बहुपक्षीय प्रणाली बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।'
UNSC
एक-एक महीने के लिए अध्यक्ष बनता है UNSC का हर सदस्य
बता दें कि UNSC में पांच स्थायी सदस्यों के साथ-साथ 10 अस्थायी सदस्य होते हैं और हर सदस्य को उनके अंग्रेजी नामों के अक्षरों के क्रम के अनुसार बारी-बारी से एक महीने के लिए अध्यक्षता दी जाती है।
स्थायी सदस्यों में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं और इनके पास वीटो करने की ताकत है। वीटो का मतलब 'न कहने' का अधिकार होता है और ये देश किसी भी प्रस्ताव को वीटो करके रोक सकते हैं।