वनप्लस नोर्ड 2 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस ने आखिरकार अपने बहुचर्चित नोर्ड 2 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वनप्लस का पहला फोन है, जिसे मीडियाटेक चिपसेट के साथ पेश किया गया है। दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन वाले इस फोन के डिजाइन को हाल ही में कंपनी द्वारा सामने लाया गया था, जिससे इसके वनप्लस 9 सीरीज की तरह होने की पुष्टि हुई थी। आइये इस हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नोर्ड 2 में है 6.44-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले
नोर्ड 2 5G स्मार्टफोन की बॉडी को मेटालिक रखा गया है और यह ग्रे सिएरा, ब्लू हजे और ग्रीन वुड कलर में उपलब्ध है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है। नोर्ड 2 20:9 एस्पेक्ट रेशो के साथ 6.44-इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस है, जिसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया फोन
वनप्लस नोर्ड 2 5G में 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो स्नैपर साथ में के साथ 8MP अल्ट्रावाइड टर्शीएरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। सेल्फी के लिए नोर्ड 2 5G 32MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा से लैस है। इसका रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि इसका वन इन-डिस्प्ले कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।
128GB स्टोरेज गई गई है इसमें
नोर्ड 2 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन को मीडियाटेक के 1200-AI डाइमेंशन SoC द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है जो कि इसके बेस मीडियाटेक 1200 डाइमेंशन का एक अपडेटेड वर्जन है। इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके साथ ही यह ऑक्सीजन OS 11 पर भी चलेगा और तीन साल के सुरक्षा अपडेट के साथ इसे दो एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं कई ऑप्शंस
वनप्लस नोर्ड 2 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट (इन-डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, और कंपास सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर नोर्ड 2 के नए स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.1, और टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और GPS के साथ ड्यूल-बैंड A-GPS, ग्लोनास और गैलिलिओ जैसे ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम, BDS और SBAS से लैस है।
ये है वनप्लस नोर्ड 2 5G फोन की कीमत
वनप्लस नोर्ड 2 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, जबकि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज कपैसिटी वाले मॉडल की कीमत 34,999 रुपये हैं। 8GB मॉडल को दो रंगों-ब्लू और ग्रे में पेश किया गया है। वहीं, 12GB RAM वाला मॉडल एक अतिरिक्त रंग ग्रीन के साथ बाजार में उपलब्ध होगा। ये दोनों ही वेरिएंट 28 जुलाई से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।