Page Loader
गांवों में मारुति सुजुकी ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, आंकड़ा 50 लाख के पार
मारुति सुजुकी ने ग्रामीण इलाकों में बेची 50 लाख यूनिट्स

गांवों में मारुति सुजुकी ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, आंकड़ा 50 लाख के पार

Jul 21, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने भारत के ग्रामीण बाजारों में 50 लाख की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि देश के ग्रामीण हिस्सों में कंपनी के 1,700 से अधिक आउटलेट हैं, जिससे कुल बिक्री का लगभग 40 प्रतिशत आता है। पूरी जानकारी नीचे देखें।

टिप्पणी

कंपनी ने क्या कहा?

MSIL के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए गर्व है कि हमारे ग्राहकों और स्थानीय डीलरों के समर्थन से हमने ग्रामीण भारत में कुल बिक्री के लिहाज से 50 लाख का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने आगे कहा, "ग्रामीण बाजारों का कंपनी के कारोबार में एक विशेष स्थान है। हम ग्रामीण भारत में ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों और सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

जानकारी

कैसे हासिल हुआ यह लक्ष्य?

कंपनी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से ग्रामीण ग्राहकों के लिए डिजाइन किए गए अभियानों और विशेष रूप से स्थानीय भाषा में काम करने वाले एग्जीक्यूटिवों को शामिल किया गया था। इस अभियान को 'गो लोकल' नाम दिया गया। इसमें 12,500 विशेष रूप से प्रशिक्षित रेजिडेंट डीलर सेल्स एक्जीक्यूटिव (RDSE) को रखा गया, जो इन ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को समझते थे।

सेल्स रिपोर्ट

जून में जबरदस्त रही घरेलू बिक्री

मारुति सुजुकी ने जून महीने में वाहनों की घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। इसकी कुल बिक्री 1,26,196 यूनिट्स की रही, जिसमे पैसेंजर व्हीकल के 1,24,280 यूनिट्स और हल्के कमर्शियल वाहन के 1,916 यूनिट्स हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 52,300 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी ने इस महीने 141 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। वहीं क्वार्टर सेल में पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 349 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,97,118 यूनिट्स की बिक्री की है।

जानकारी

ग्राहकों के लिए शुरू हुई है स्मार्ट कार फाइनेंस सर्विस

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक नई ऑनलाइन स्मार्ट कार फाइनेंस सेवा शुरू की है। स्मार्ट फाइनेंस के साथ खरीदार अपनी कारों को घर बैठे ऑनलाइन फाइनेंस कर सकते हैं। यह सुविधा देशभर में एरिना और नेक्सा डीलरशिप के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इस कार्यक्रम को पिछले साल दिसंबर में सीमित शहरों में लॉन्च किया गया था और अब तक इसमें 25 लाख से अधिक ग्राहक आ चुके हैं।