ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत और फिसला, रैंकिंग में पाकिस्तान और नेपाल से पीछे
क्या है खबर?
ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में भारत इस साल फिसलकर 101वें नंबर पर पहुंच गया है। इस साल कुल 116 देशों को इसमें शामिल किया गया है और भारत की स्थिति पिछले साल से बदतर हो गई है।
पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देश भी इस इंडेक्स में भारत से आगे हैं।
2018 में भारत इस इंडेक्स में 103वें, 2019 में 102वें, 2020 में देशों की संख्या कम होने के कारण 94वें स्थान पर था।
जानकारी
ग्लोबल हंगर इंडेक्स क्या है?
वैश्विक स्तर पर भूख का आकलन करने के लिए हर साल एक रिपोर्ट जारी की जाती है।
इसे आयरलैंड की गैर लाभकारी संस्था कंसर्न वर्ल्डवाइड और बर्लिन स्थित वेल्ट हंगर हिल्फे जारी करती है।
2018 में इस रिपोर्ट में 119, 2019 में 117, 2020 में 107 और इस साल 116 देश शामिल किए गए हैं।
इसमें जिन देशों का स्कोर नीचे रहता है उनको ऊंची रैंकिंग मिलती हैं और ऊंचे स्कोर वाले देशों को निचली रैंकिंग पर रखा जाता है।
GHI रिपोर्ट
भारत की स्थिति 'चिंताजनक'
गुरुवार को जारी रिपोर्ट में पांच से कम GHI स्कोर के साथ चीन, ब्राजील और कुवैत समेत 18 देश शीर्ष पर हैं।
भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाले संगठन ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने भारत में भुखमरी की स्थिति को 'चिंताजनक' बताया है। रैंकिंग में पिछड़ने के साथ-साथ भारत के GHI स्कोर में भी गिरावट आई है। 2000 में भारत का GHI स्कोर 38.8 था, जो 2012 से 2021 के बीच गिरकर 28.8-27.5 की रेंज में आ गया है।
जानकारी
भारत के पड़ोसी देशों की क्या स्थिति?
भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो नेपाल और बांग्लादेश GHI में 76वें, म्यांमार 71वें और पाकिस्तान 92वें स्थान पर है। इन देशों में भी भुखमरी की स्थिति चिंताजनक लेकिन भारत से बेहतर बताई गई है।
GHI
इन आधारों पर तय होता है GHI स्कोर
GHI स्कोर अंडरनरिशमेंट, चाइल्ड वेस्टिंग, चाइल्ड स्टंटिंग और चाइल्ड मोरटेलिटी समेत चार संकेतकों के आधार पर तय होता है।
चाइल्ड वेस्टिंग का मतलब पांच साल से कम उम्र के बच्चे, जिनका वजन उनकी ऊंचाई के हिसाब से कम है और यह तीव्र कुपोषण को दर्शाता है। वहीं चाइल्ड स्टंटिंग पांच साल से कम उम्र के बच्चे, जिनकी उम्र के हिसाब से लंबाई कम है और यह लंबे समय से कुपोषण को दर्शाता है।
भुखमरी
पटरी से उतरी हुई है भुखमरी के खिलाफ लड़ाई- रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का सबसे अधिक चाइल्ड वेस्टिंग वाला देश है। यहां चाइल्ड वेस्टिंग का हिस्सा 1998-2002 के 17.1 प्रतिशत से बढ़कर 2016-2020 के बीच 17.3 प्रतिशत हो गया है। हालांकि, बाकी संकेतकों पर भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भूख के खिलाफ दुनिया की लड़ाई पटरी से उतरी हुई है और 2030 तक 47 देश भुखमरी के स्तर को कम करने में कामयाब नहीं होंगे।