जम्मू-कश्मीर: आतंकरोधी अभियान के दौरान सेना के अधिकारी समेत दो जवान शहीद
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में आतंकरोधी अभियान के दौरान एक अधिकारी समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने पूंछ-रजौरी के जंगलों में अभियान चलाया था, जहां एनकाउंटर में अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए। एनकाउंटर के चलते जम्मू-पूंछ-रजौरी हाइवे बंद कर दिया गया है।
इससे पहले रविवार को इसी इलाके में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के पांच जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।
जानकारी
रविवार को फायरिंग करने वाले आतंकियों के साथ एनकाउंटर
सेना ने बयान जारी कर बताया था कि पूंछ जिले के मंढेर तहसील में नरखास के जंगलों में आतंकरोधी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी करने के बाद सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और एनकाउंटर जारी है। इसमें एक JCO और दो सैनिकों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर उन्हीं आतंकियों के साथ चल रहा है, जिन्होंने रविवार को सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी।
जानकारी
आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है सेना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना पिछले कई दिनों से इन आतंकियों की तलाश में जुटी है और एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। घने जंगल के कारण इस अभियान में मुश्किलें आ रही हैं, जिसके चलते अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया है।
एनकाउंटर
रविवार को शहीद हुए थे पांच जवान
इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों को सूरनकोट सब-डिविजन में मुगल रोड के पास स्थित जंगलों में भारी हथियारों से लैस आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जो नियंत्रण रेखा (LoC) से घुसपैठ करने में कामयाब रहे थे।
इसके बाद सेना और पुलिस की टीमों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने भागने के सभी रास्तों को घेर लिया। सर्च अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पांच जवान शहीद हो गए थे।
कश्मीर
कश्मीर में बढ़ी आतंकी गतिविधियां
बता दें कि कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसका एक बड़ा कारण अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है।
इस कब्जे ने आतंकियों में एक नया जोश भरने का काम किया है, वहीं अफगानिस्तान में जीत के बाद पाकिस्तान अब उनका रुख कश्मीर की तरफ करने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान ड्रोन के जरिए कश्मीर में आतंकियों को हथियार भी प्रदान कर रहा है।
चेतावनी
गृह मंत्री ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह घुसपैठ और भारत में आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने से बाज नहीं आता है तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम दोबारा उठाया जा सकता है।
गोवा में शाह ने कहा कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब (सर्जिकल स्ट्राइक) दिया गया था और आगे भी ऐसा किया जा सकता है। अब सामने से जैसा सवाल आएगा, वैसा ही जवाब दिया जाएगा।