जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने नाकाम की बड़े आतंकी हमले की साजिश, जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी दबोचे
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की देश में बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश को नाकाम कर दिया है।
सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी से काम करते हुए शनिवार को पुलवामा से जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।
चारों आतंकी स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के कई शहरों में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे।
चेतावनी
खुफिया एजेंसियों ने दी थी आतंकी हमले की चेतावनी
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) ने 15 अगस्त से पहले देश में बड़े आतंकी हमले करने की योजना बनाई है।
इसके लिए ISI ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी कंट्रोल रूम बनाया है।
खुफिया एजेंसियों ने यह भी बताया था कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल-बद्र आदि की ISI के हैंडलर्स से कई बैठकें भी हो चुकी हैं।
घुसपैठ
आतंकियों ने घुसपैठ के लिए तैयार किए हैं 27 लॉन्चिंग पैड
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा था कि ISI और आतंकी संगठनों ने घुसपैठ के लिए नियंत्रण रेखा (LoC) पर आठ नए रास्तों की पहचान की है।
इतना ही नहीं ISI ने आतंकियों को लॉन्च करने के लिए LoC के पास 27 नए लॉन्चिंग पैड को सक्रिय किया है और 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के प्रयास है।
एजेंसियों ने कहा था इन लॉन्चिंग पैड के जरिए 146 आतंकियों के घुसपैठ करने की संभावना है।
चौकसी
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद भारत ने बढ़ाई चौकसी
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद भारत ने सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया था।
यही कारण रहा कि पिछले एक सप्ताह में सेना ने पुलवामा, कुलगाम, पुंछ और किस्तवाड़ क्षेत्र में कई आतंकियों को मार गिराया तो कई को दबोच लिया।
इतना ही सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया है। सेना की इस मुस्तैदी के कारण आतंकियों को बार-बार मुंह की खानी पड़ रही है।
गिरफ्तारी
पुलवामा के प्रिचू इलाके से दबोचा आतंकी
इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सबसे पहले गुप्त सूचना के आधार पर पुलवामा के प्रिचू से जैश के सदस्य मुंतजिर मंजूर उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस और दो चीनी हथगोले भी बरामद किए गए।
उसके बाद उसकी निशानदेही पर कश्मीर घाटी में हथियारों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया गया।
अन्य
मुंतजिर की निशानदेही पर तीन अन्य आतंकियों को दबोचा
पुलिस ने बताया कि मंतजिर की निशानदेही पर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन अन्य आतंकियों को भी दबोच लिया गया। इनमें शामली का रहने वाला इजहार खान उर्फ सोनू खान भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि चारों आतंकियों का काम देश के अलग-अलग हिस्से में ड्रोन के जरिए सीमा पार से गिराए गए हथियारों की खेप को जमा करना था। इसके अलावा आतंकी जम्मू में मोटरसाइकिल IED के जरिए बड़ा धमाका करना चाह रहे थे।
हमला
अयोध्या को भी दहलाने की थी योजना
आतंकी इजहार खान ने बताया कि पाकिस्तान में मुनाजिर उर्फ शाहिद के नाम से जैश कमांडर ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने को कहा था। इन्हें ड्रोन से गिराया जाना था।
उसे जैश ने पानीपत तेल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए भी कहा था। जिसके बाद उसने वहां के वीडियो भी पाकिस्तान भेजे थे।
उसने बताया कि उसे अयोध्या राम जन्मभूमि की रैकी करने को भी कहा गया था, लेेकिन वह पकड़ में आ गया।
योजना
मोटरसाइकिल IED से धमाका करने की थी योजना
पुलिस ने बताया कि एक अन्य आतंकी तौसीफ अहमद शाह को जैश कमांडर शाहिद ने जम्मू में घर लेने और जम्मू में IED विस्फोट करने के लिए सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने के लिए कहा गया था। उसने घर तो खरीद लिया था, लेकिन बाइक की व्यवस्था करने से पहले ही गिरफ्तार हो गया।
इसी तरह एक अन्य आतंकी जहांगीर अहमद भट कश्मीर का फल व्यापारी है और वह जैश के शाहिद के संपर्क में था।