घर बैठे वोटर ID कार्ड में बदले अपना पता, यह है आसान प्रक्रिया
क्या है खबर?
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और जल्द ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में वोट डाले जाएंगे।
अगर किसी कारणवश आपको अपना क्षेत्र छोड़ना पड़ गया है तो आप इस बार वोट नहीं डाल पाएंगे। इसके लिए आपको अपने वोटर ID कार्ड में पता बदलना पड़ेगा।
आइए जानते हैं आखिरकार वोटर ID कार्ड में पता बदलने की आसान प्रक्रिया क्या है।
जानकारी
वोटर ID कार्ड का क्या महत्व है?
देश में वोटर ID कार्ड का इस्तेमाल चुनाव के दौरान किया जाता है, जिसमें अपना मत देकर सरकार को चुनने का मौका मिलता है।
लोकतंत्र के इस पर्व में वोटर ID कार्ड का बहुत बड़ा महत्व होता है। अगर आपके पास वोटर ID कार्ड नहीं होगा तो आप इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इस बार इन पांच राज्यों के चुनाव में 18.34 करोड़ मतदाता वोटर ID कार्ड की मदद से प्रतिनिधियों का भविष्य तय करने वाले हैं।
#1
इस प्रक्रिया से वोटर ID पर बदलें अपना पता
वोटर ID कार्ड में पता बदलने से पहले आपको लॉग-इन करना पड़ेगा।
अगर यूजर ID नहीं बनी है तो इस तरह बनाएं।
सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट पर विजिट करें।
यहां पर साइड में दिख रहे कॉलम में लॉग-इन विकल्प को चुनें।
अगली स्क्रीन पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसके बाद OTP प्रक्रिया से आगे बढ़ें।
इसके बाद आपकी यूजर ID बन जाएगी।
#2
लॉग-इन प्रक्रिया के बाद बदलें पता
NVSP की वेबसाइट पर विजिट कर लॉग-इन करें।
अब 'करेक्शन इन इलेक्टोर डिटेल्स' के सेक्शन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर दिख रहे फॉर्म-8 पर क्लिक करें।
अब वोटर में करेक्शन के विकल्प को चुनें।
राज्य, लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र को भरें।
अब कार्ड नंबर, जेंडर, पिता या पति का नाम भरें।
जिस जानकारी को बदलना है उसे चुनें।
मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज कर सब्मिट करें।
वेरीफाई होने के बाद कुछ दिनों में पते पर वोटर ID कार्ड आ जाएगा।
जानकारी
वोटर ID कार्ड में पता बदलने का ऑफलाइन तरीका
ऑफलाइन वोटर ID कार्ड के पते में बदलाव करने के लिए अपने निकटतम निर्वाचन कार्यालय जाएं। वहां से 'फॉर्म 8' लें। अब आवश्यक विवरण की जानकारी दें और जरूरी दस्तावेज के साथ जमा कर दें। आपका पता बदल दिया जाएगा।