
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर थी बहादुरशाह जफर की पेटिंग, हिंदू संगठन ने औरंगजेब समझकर कालिख पोती
क्या है खबर?
हिंदू रक्षा दल के लोगों ने शुक्रवार को औरंगजेब का गुस्सा बहादुरशाह जफर की पेंटिंग पर निकाल दिया क्योंकि उनको दोनों मुगल शासकों में अंतर नहीं समझ आया।
यह वाकया उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुआ, जहां स्टेशन के अंदर दीवार पर अंति मुगल शासक बहादुरशाह जफर की पेटिंग बनी थी।
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर को पहुंचकर उसपर कालिख पोती और उस पर स्प्रै से हिंदू रक्षा दल लिख दिया।
विरोध
रेलवे प्रशासन दर्ज कराएगा शिकायत
मामले पर उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के मंडलीय रेलवे प्रबंधक (DRM) पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने कहा कि वह पेंटिंग औरंगजेब की नहीं बल्कि बहादुरशाह जफर की थी, जिन्होंने 1857 की लड़ाई में अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी, उनकी पेंटिंग पर कालिख पोतकर अच्छा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि किसी को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार नहीं है, यह मामला संज्ञान में आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले रेलवे अधिकारी
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh | Members of the Hindu Raksha Dal blackened a painting at the Ghaziabad Railway Station.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 18, 2025
DRM of Delhi Division, Northern Railway, Pushpesh Raman Tripathi says, "It (the painting) was not of Aurangzeb, it was of Bahadur Shah Zafar...It is not… pic.twitter.com/A0uOmaPFMw