Page Loader
गाजियाबादः मकान मालिक ने PhD छात्र को मारकर शव के चार टुकड़े किए, कई जगह फेंका
गाजियाबाद में किरायेदार की हत्या के बाद शव के चार टुकड़े किए

गाजियाबादः मकान मालिक ने PhD छात्र को मारकर शव के चार टुकड़े किए, कई जगह फेंका

लेखन गजेंद्र
Dec 15, 2022
11:55 am

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शव के टुकड़े करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मोदी नगर में 35 वर्षीय मकान मालिक उमेश ने अपने 40 वर्षीय किरायेदार अंकित को 6 अक्तूबर को पहले गला घोंटकर मारा, फिर आरी से शव के चार टुकड़े कर गंगा कैनाल व डासना में फेंक दिए। पुलिस ने उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उमेश ने अंकित से बिजनेस के लिए 40 लाख रुपये उधार लिये थे।

अपराध

दोस्त की वजह से सामने आया सच

पुलिस ने बताया कि अंकित के दोस्त विशाल ने 12 दिसंबर को पुलिस में गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराई थी। विशाल ने बताया कि उसकी अंकित से एक महीने से बात नहीं हुई। उसका नंबर बंद था, तो उसने व्हाट्सऐप पर ग्रुप बनाकर दोस्तों से पता लगाने को कहा। व्हाट्सऐप पर अंकित का मैसेज तो आया, लेकिन उसने कॉल पर बात नहीं की, जिससे उन्हें शक हुआ और रिपोर्ट दर्ज कराई। अंकित बागपत का रहने वाला PhD का छात्र था।