गाजियाबाद: दंपति की हत्या और लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने नाबालिग को बताया मास्टरमाइंड
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कहा कि हत्या और लूट मामले का मास्टरमाइंड एक 12 साल का बच्चा है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 नवंबर को गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में पैसों के लिए एक बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी।
क्या था मामला ?
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में 65 वर्षीय इब्राहिम और उनकी 55 वर्षीय पत्नी हाजरा कबाड़ की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। 12 साल का एक नाबालिग जो इलाके में कबाड़ की फेरी लगाता है। इनके पास सामान बेचने आता था। पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी को लगा कि इब्राहिम कबाड़ी ने कोई बड़ा माल बेचा है और उनके पास काफी पैसे हैं। इन्हीं को लूटने के लिए उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई थी।
ऐसे दिया था हत्याकांड को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटा कर घर में दाखिल हुए। इसके बाद इन्होंने पहले तो महिला का गला घोंटा और फिर दूसरे कमरे में दाखिल होकर बुजुर्ग को भी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपी घर से 50,000 रुपये, एक चांदी की चेन और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। आरोपियों के पास से 12,000 रुपये, चांदी की चेन और मोबाइल बरामद हुआ है।
नाबालिग समेत दो आरोपी पुलिस हिरासत में
गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) इराज राजा के मुताबिक, ह्यूमन इंटेलिजेंस और मुखबिरों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा किया है। नाबालिग समेत वारदात में शामिल मंजेश और शिवम को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी संदीप अभी फरार चल रहा है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। आरोपियों ने बड़े ही शातिराना ढंग से वारदात को अंजाम दिया है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है।
आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं- पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस छानबीन में पता चला कि इन आरोपियों का पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। ये मूलरूप से बिहार से ताल्लुक रखते हैं, जो गाजियाबाद आकर छोटे-मोटे काम धंधे में लगे थे। ऐसे में पुलिस इनके मूल स्थान पर भी इनका रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि वहां से कोई लीड मिल सके। तीनों आरोपियों में एक नाबालिग है, जबकि अन्य दो आरोपियों की उम्र 18 और 19 साल के करीब है।