
करवा चौथ पर गोविंदा ने पत्नी सुनीता को गिफ्ट की लग्जरी BMW कार
क्या है खबर?
करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु होने की कामना करती हैं। देश में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है।
जब बात सेलिब्रिटीज की हो, तो इस त्योहार का रोमांच और बढ़ जाता है। अब जानकारी सामने आ रही है कि मशहूर अभिनेता गोविंदा ने करवा चौथ पर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को लग्जरी BMW कार गिफ्ट की है।
करवा चौथ पर अभिनेता ने पत्नी के लिए एक प्यार भरा पोस्ट लिखा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सुनीता के साथ दिखे हैं। वहीं, एक दूसरी तस्वीर में वह सुनीता को कार गिफ्ट करते हुए दिखे हैं।
गोविदा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा प्यार और मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां के लिए करवा चौथ की शुभकामनाएं। आई लव यू। तुम्हारे लिए मेरा प्यार अथाह है। आज के लिए इस छोटे गिफ्ट से प्यार को माप कर लेना।'
कीमत
54 लाख रुपये की है यह कार- रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिस कार को गोविंदा ने पत्नी को गिफ्ट किया है, वो इसी महीने लॉन्च हुई है। यह BMW 3 सीरीज की ग्रैन लिमोसिन 'आइकॉनिक एडिशन' की कार बताई जा रही है।
इसकी कीमत लगभग 54 लाख रुपये है। सोशल मीडिया पर कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा है।
करियर
ऐसा रहा गोविंदा का फिल्मी करियर
हाल के दिनों में गोविंदा का जादू फीका हो गया है। उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था।
गोविंदा के करियर की शुरुआत फिल्म 'इल्जाम' से हुई थी, जो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। उन्होंने कई टीवी शोज की शोभा भी बढ़ाई है।
इस अभिनेता को चार बार जी सिने अवॉर्ड, एक बार फिल्म फेयर स्पेशल अवॉर्ड और एक बार फिल्म फेयर का बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड मिल चुका है।
विवाद
इस प्रकरण को लेकर चर्चा में रहे गोविंदा और सुनीता
हाल में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' के उस एपिसोड की शूटिंग करने से इनकार कर दिया था, जिसमें गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता मेहमान के तौर पर शामिल होने वाले थे।
गोविंदा से मनमुटाव के कारण कृष्णा ने यह फैसला लिया था। यह दूसरा मौका था जब कृष्णा ने गोविंदा के साथ शो में स्टेज शेयर करने से मना किया था।
इसके पीछे मामा-भांजे के रिश्तों में कड़वाहट को मुख्य वजह बताया गया है।