आर्यन खान गिरफ्तारी: गवाह ने कही सादे कागज पर साइन करवाने की बात, एजेंसी का खंडन
ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ आया है। आर्यन के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक गवाह प्रभाकर सेल ने हलफनामे में कई चौंका देने वाले खुलासे किए और एजेंसी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए हैं। प्रभाकर खुद को गोसावी के बॉडीगार्ड बता रहे हैं। गोसावी एक पुराने मामले में आरोपी हैं और उनकी आर्यन खान के साथ तस्वीर वायरल हुई थी।
प्रभाकर ने कही पैसों की बात
प्रभाकर ने दावा किया है कि उन्होंने गोसावी और किसी सैम डि'सूजा को 25 करोड़ रुपये की बात करते और 18 करोड़ रुपये में बात बन गई है, ऐसा कहते सुना है। इसमें से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देने थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें गोसावी से पैसे मिले थे और इन पैसों को सैम डि'सूजा के पास पहुंचाया था। प्रभाकर ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है और इसलिए उन्होंने हलफनामा दायर किया है।
NCB ने करवाए सादे कागजों पर साइन- प्रभाकर
NDTV के अनुसार, प्रभाकर ने दावा किया है कि उन्होंने क्रूज पर NCB की छापेमारी के बाद केपी गोसावी और सैम को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ बात करते देखा था। इसके बाद गोसावी ने उन्हें फोन कर गवाह बनने और किसी जगह जाकर 50 लाख रुपये लेने को कहा था। उन्होंने ये पैसे लेकर गोसावी को देने की बात कही है। प्रभाकर का दावा है कि NCB ने उनसे 10 सादे कागजों पर साइन करवाए थे।
NCB ने आरोपों का खंडन किया
NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा कि वो इसका करारा जवाब देंगे। एजेंसी के सूत्रों ने प्रभाकर के दावों को निराधार बताते हुए कहा कि पैसे नहीं लिए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी की छवि खराब करने के लिए ये आरोप लगाए हैं। NCB ऑफिस में CCTV कैमरे लगे हुए हैं कि वहां इस तरह का कुछ नहीं हुआ। एजेंसी ने NDPS कोर्ट में इस हलफनामे का जवाब देने की बात कही है।
3 अक्टूबर को हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी
NCB ने एक क्रूज पर छापेमारी कर आर्यन खान समेत कई आरोपियों को हिरासत में लिया था। कुछ घंटे की पूछताछ के बाद इन्हें 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने इनके पास से कोकीन, पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए थे। आर्यन खान को इस मामले में जमानत नहीं मिली है और वो आर्थर रोड़ जेल में बंद हैं।
NCP ने उठाए हैं NCB पर सवाल
महाराष्ट्र सरकार में साझेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर हमलावर बने हुए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि छापेमारी में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से भाजपा नेता के रिश्तेदार समेत तीन को बिना पूछताछ के छोड़ दिया गया था। इसके लिए भाजपा नेताओं ने फोन किए थे। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस इसकी स्वतंत्र जांच करनी चाहिए।