प्रयागराज गोलीकांड पर योगी आदित्यनाथ बोले- माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह की हत्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। विधानसभा में उन्होंने कहा कि वो माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सपा के सहयोग से ही अतीक अहमद सांसद बना है। बता दें कि 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और गनर की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।
माफियाओं को पोषित करती है सपा- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी अपराधियों को संरक्षण देती है, उनका फूल-मालाओं से स्वागत करती है और फिर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नाटक करती है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है कि सपा के रग-रग में अपराध भरा हुआ है। माफिया किसी भी पार्टी का हो, हमारी सरकार उसकी कमर तोड़ने का काम जारी रखेगी। हम माफियाओं को राज्य में पनपने नहीं देंगे और उन्हें मिट्टी में मिला देंगे।"
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आरोपों पर क्या बोले अखिलेश यादव?
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा, "जिस तरह से बम फेंके गए, उससे साफ है कि राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो गई है और गैंगवार जैसी स्थिति पैदा हो गई है। क्या यही रामराज्य है, जहां सरेआम बंदूकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह विफल है और इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।" बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद सपा से सांसद रहा है।
हत्याकांड के बाद एक्शन में आई पुलिस
उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई खालिद अजीम और 2 बेटों समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है।अतीक अहमद के दोनों बेटों के साथ करीब 7 संदिग्ध भी हिरासत में लिए गए हैं। पत्नी शाइस्ता और बेटों से अलग-अलग जगहों पर पूछताछ भी की गई है। पुलिस कोर्ट से लेकर उमेश पाल के घर तक के CCTV फुटेज खंगाल रही है।
25 फरवरी को हुआ था हत्याकांड
25 फरवरी की शाम प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक की मौत अस्पताल में हो गई। घटना शाम के वक्त हुई जब उमेश जिला कोर्ट से अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हमलावर कार का पीछा कर रहे थे और बैग में बम भरकर लाए थे।
क्या है राजू पाल हत्याकांड?
इलाहाबाद पश्चिम से बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी। राजू पाल ने विधानसभा चुनाव में अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम को हराया था। इस मामले में अतीक अहमद और खालिद अजीम मुख्य आरोपी थे। हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही थी, जिसमें उमेश पाल मुख्य गवाह था। 2008 में उमेश का अपहरण हो गया था, जिसका आरोप अतीक अहमद पर लगा था। अतीक जेल में बंद है।
सपा से सांसद रहा है अतीक अहमद
अतीक अहमद इलाहबाद पश्चिम सीट से 1989 से 2004 तक लगातार 5 बार विधायक रहा है। 2004 में उसने समाजवादी पार्टी के टिकट पर फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता भी। अतीक के सांसद बनने के बाद इलाहबाद पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिसमें अतीक अहमद के भाई अशरफ को राजू पाल ने हरा दिया। माना जाता है कि यहीं से दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत हुई।