विदेश मंत्री जयशंकर समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने, नहीं होगा मतदान
राज्यसभा की 11 सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए हैं। इनमें मौजूदा समय में विदेश मंत्री एस जयशंकर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल हैं। NDTV के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 7, गुजरात की 3 और गोवा की एक सीट पर अब चुनाव नहीं होगा। राज्यसभा के लिए मतदान 24 जुलाई को होना था। रिपोर्ट के मुताबिक, TMC के 6 और भाजपा के 5 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
राज्यसभा में भाजपा की 1 सीट बढ़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा में अब भाजपा की 1 सीट बढ़ गई है, जबकि कांग्रेस की एक सीट कम हुई है। भाजपा की 93 सीटें मिलाकर NDA के पास 105 सीटें हैं। अगर भाजपा को बसपा, JDS, TDP, YSRCP और BJD के अलावा मनोनीत सांसदों का समर्थन मिल जाता है तो वह दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश पर बढ़त बना सकती है। अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने करीब 105 सांसदों का समर्थन जुटाया है।