
SCO सम्मेलनः इमरान खान ने तोड़ा प्रोटोकॉल, मोदी ने दिया आतंक को लेकर कड़ा संदेश
क्या है खबर?
बिश्केक में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।
यह पहली बार नहीं है जब इमरान ने किसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रोटोकॉल तोड़ा है।
किर्गीस्तान की राजधानी बिश्केक में चल रहे इस शिखर सम्मलेन में सभी राष्ट्र प्रमुखों का स्वागत किया जा रहा था।
इसी दौरान सबसे आगे चल रहे इमरान खान दूसरे राष्ट्र प्रमुखों के स्वागत से पहले बैठ गए।
मामला
नेताओं के स्वागत से पहले बैठ गए इमरान खान
दरअसल, सम्मेलन में हिस्सा लेने आए सभी नेताओं का स्वागत किया जा रहा था। इस दौरान एक-एक कर सभी नेता आ रहे थे।
इमरान खान सबसे पहले आकर अपने लिए निर्धारित कुर्सी पर बैठ गए, जबकि दूसरे नेताओं का आना जारी थी।
जब इमरान को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वो खड़े हो गए।
इसके बाद जब सभी नेता अपने निर्धारित स्थानों पर आए, उसके बाद सभी ने अपना स्थान ग्रहण किया।
इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये वीडियो
Prime Minister of #Pakistan @ImranKhanPTI's Arrival with other World Leaders at Invitation of President of Kyrgyzstan for Opening Ceremony 19th Meeting of the Council of the Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization in Bishkek Kyrgyzstan (13.06.19)#SCOSummit2019 pic.twitter.com/fYdKYN3Fv7
— PTI (@PTIofficial) June 13, 2019
पुराना मामला
OIC बैठक के दौरान भी तोड़ा था प्रोटोकॉल
इमरान इससे पहले ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIC) की बैठक में राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं।
सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज के साथ एक बैठक में इमरान, सलमान के दुभाषिये को बात बोलकर निकल गए थे, जबकि वो बात सलमान तक नहीं पहुंची थी।
इमरान के इस कदम की खूब आलोचना हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था।
सऊदी के अलावा पाकिस्तान के लोगों ने भी इसे सलमान का अपमान बताया था।
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
बैठक में भारत ने दिया पाकिस्तान को कड़ा संदेश
SCO शिखर सम्मेलन की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को समर्थन, धन और सहायता देने वाले देशों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। SCO सदस्यों को आतंकवाद के सफाये के लिए एक साथ आकर काम करना चाहिए।
अपनी श्रीलंका यात्रा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जब वो श्रीलंका गए तो वहां आतंकवाद का खतरनाक रूप में देखने को मिला।
उन्होंने कहा कि भारत आतंक के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान करता है।
ट्विटर पोस्ट
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
Prime Minister Narendra Modi addressing the leaders of Shanghai Cooperation Organisation member states at the SCO summit in Bishkek, Kyrgyzstan. pic.twitter.com/hiJzyVLhj0
— ANI (@ANI) June 14, 2019
जानकारी
देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बेहतर कनेक्टिविटी की जरूरत है। भारत ने चाबहार पोर्ट के अलावा काबुल और कंधार के बीच एयर फ्रेट कॉरिडोर को स्थापना की है। साथ ही उन्होंने SCO देशों के बीच स्वास्थ्य अन्य सेक्टरों को बढ़ाने का जिक्र किया।
ट्विटर पोस्ट
संयुक्त फोटो के लिए पहुंचते नेता
#WATCH Leaders of SCO member states arrive for joint photograph at the summit in Bishkek, Kyrgyzstan pic.twitter.com/WAbA5Q6dCL
— ANI (@ANI) June 14, 2019
बातचीत
मोदी और इमरान के बीच नहीं हुई थी बातचीत
बिश्केक में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। डिनर में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान आमने-सामने बैठे थे, लेकिन दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने यह संकेत दिया कि भारत इस माहौल में पाकिस्तान से बात नहीं कर सकता।
अगर पाकिस्तान बात करना चाहता है तो उसे पहले माहौल ठीक करना होगा, उसके बाद ही बातचीत हो सकेगी।