गाजियाबाद: बर्तन में पेशाब कर उसी से रोटी बनाती थी घरेलू सहायिका, कैमरा लगाकर पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी की घरेलू सहायक रसोई घर के बर्तन में पेशाब कर उसी में खाना बनाते पकड़ी गई है। मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी का है। यहां परिवार के साथ रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घरेलू सहायिका को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला?
कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर में एक महिला पिछले 8 साल से खाना बनाती है। परिवार पिछले कई महीनों से लीवर की बीमारी से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि इलाज कराने पर भी कोई फायदा नहीं था। उनको कई बार रसोई घर में पेशाब की बदलू आई तो शक हुआ। इसके बाद उन्होंने 14 अक्टूबर को मोबाइल कैमरा को रसोई घर में छिपा दिया। रिकॉर्डिंग देखी तो उनके होश उड़ गए।
पेशाब से रोटियां बनाती थी घरेलू सहायिका
महिला ने पुलिस को बताया कि घरेलू सहायिका के घर से जाने के बाद उन्होंने मोबाइल की रिकॉर्डिंग देखी तो वह रसोई घर में पेशाब करती दिखी और उसी से रोटियां बनाती थी। पुलिस ने संक्रमण रोग फैलाने की धारा में मामला दर्ज किया है। घरेलू सहायिका को जब वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई गई तो उसने कुछ नहीं कहा। उसने पुलिस को अभी तक ऐसा करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।