Page Loader
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में जमीन को लेकर भड़की हिंसा, 36 की मौत; 162 घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिंसा

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में जमीन को लेकर भड़की हिंसा, 36 की मौत; 162 घायल

लेखन गजेंद्र
Jul 29, 2024
09:34 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में रविवार को जमीन के कुछ हिस्से को लेकर शिया और सुन्नी जनजातीय समूहों के बीच झड़प हो गई, जो हिंसा में तब्दील हो गई। कुर्रम जिले में बोशेरा और माली खेल जनजातियों के बीच हुई हिंसा में अब तक 36 लोगों के मारे जाने की खबर है और 162 से अधिक घायल हुए हैं। पुलिस ने एतहतियात के तौर पर कई सड़कों को बंद कर दिया है। स्कूलों में छुट्टी की गई है।

हिंसा

पिछले 5 दिन से जारी है संघर्ष

पुलिस ने बताया कि बोशेरा गांव, माली खेल और डंडार इलाकों में पिछले 5 दिन से संघर्ष जारी है। रविवार को भी यहां गोलीबारी होती रही। पुलिस अधिकारियों ने आदिवासी बुजुर्गों, सैन्य नेतृत्व, पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से कुछ समय पहले शिया तथा सुन्नी जनजातियों के बीच समझौता कराया कराया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर नजर रखे जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति प्रयास जारी हैं।

आतंकी

आतंकियों ने भी उठाया फायदा 

खैबर पख्तूनख्वा आतंकियों का गढ़ है, ऐसे में 2 समुदायों के बीच हुई हिंसा का फायदा उन्होंने भी उठाया। हिंसा बोशेरा से शुरू होकर पीवर, टांगी, बालिशखेल, खार कलाय, मकबल, कुंज अलीजई, पारा चमकनी और करमन तक फैल गई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पारा चिनार और सद्दा बाजार जैसे दूर के इलाकों को रॉकेट लॉन्चर से निशाना बनाया गया। सोशल मीडिया पर हिंसा की भयावता दिख रही है। बता दें कि प्रांत में आतंकवादी घटनाएं होती रहती हैं।