
मध्य प्रदेश: अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से पांच मरीजों की मौत, परिजनों का हंगामा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड उछाल के कारण देश के कई राज्य ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं। मध्य प्रदेश भी इन राज्यों में शामिल है और यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार सुबह भी एक ऐसी घटना हुई और जबलपुर जिले के एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से पांच मरीजों की मौत हो गई। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
मामला
अस्पताल में भर्ती थे 65 कोरोना मरीज, रात को खत्म हुई ऑक्सीजन
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जबलपुर स्थित गैलेक्सी अस्पताल में कोरोना वायरस के कुल 65 मरीज भर्ती थे जिनमें से 31 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, वहीं 34 का ICU में इलाज चल रहा था।
गुरूवार-शुक्रवार की रात को अस्पताल में अचानक से ऑक्सीजन खत्म होे गई जिससे मरीज तड़पने लगे। मरीजों की खराब स्थिति देख डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ उनकी मदद करने की बजाय मौके से भाग गया और अंत में पांच मरीजों की मौत हो गई।
हंगामा
ऑक्सीजन के सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस, परिजनों को कराया शांत
मरीजों की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिजन गुस्से में आ गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे। उन्हें शांत करने के लिए मुख्य पुलिस अधीक्षक (CSP) दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिजनों का शांत कराया। पुलिस अपने साथ ऑक्सीजन के सिलेंडर भी लेकर आई थी।
वहीं जिला प्रशासन ने अस्पताल में नए कोरोना मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है और अगर अस्पताल ऐसा करता है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।
सफाई
अस्पताल ने कहा- ऑक्सीजन लेने गई गाड़ी में हो गया था पंचर
अस्पताल प्रशासन ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि जो गाड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गई थी, वह रास्ते में पंचर हो गई, इसी कारण ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए और मरीजों की मौत हो गई।
मामले में अस्पताल की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है और उसके यहां ऑक्सीजन का बैकअप नहीं मिला है। अगर पुलिस समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नहीं पहुंचती तो अन्य मरीजों की जान को भी खतरा हो सकता था।
स्थिति
जबलपुर के लगभग सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
बता दें कि पूरे देश की तरह जबलपुर में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और जिले के लगभग सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। इंदौर के 30 टन ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने के बाद जिले में यह स्थिति आई है।
हालांकि ऐसी परिस्थिति में भी कुछ लोग मजबूर का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं और दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी कर रहे हैं। कल ऐसे ही दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया था।
कोरोना का कहर
मध्य प्रदेश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
मध्य प्रदेश अभी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी और बेहद भीषण लहर का सामना कर रहा है। राज्य में गुरूवार को 12,384 नए मामले सामने आए और 75 मरीजों की मौत हुई।
इससे पहले बुधवार को राज्य में 13,107 नए मामले सामने आए थे जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं।
राज्य में कुल 4,59,195 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है और 4,863 मरीजों की मौत हुई है।