पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: कोरोना संकट के बीच छठे चरण के लिए मतदान जारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के छठे चरण के लिए 43 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पूर्वी बर्धमान, उत्तर दिनाजपुर, नादिया और उत्तर 24 परगना जिले की इन 43 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 14,480 मतदान केंद्र बनाए हैं। राज्य में चुनाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं, जब देश कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी और अधिक खतरनाक लहर का सामना कर रहा है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।
306 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
छठे चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। राजनीतिक हिंसा की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जानकारी के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले की 17, नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ और पूर्व बर्धमान की आठ सीटों पर मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की 1,071 कंपनियां तैनात की गई है।
कई बड़े नाम चुनावी मैदान में
कुल आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के छठे दौर में कई बड़े नेता की सियासी किस्मत दांव पर लगी है। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, ममता सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक, चंद्रिया भट्टाचार्य, माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य के नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा अभिनेत्री कौसनी मुखर्जी तृणमूल की तरफ से रॉय को टक्कर दे रही हैं। इन 43 सीटों पर इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।
तृणमूल ने की थी बचे हुए चरणों के चुनाव एक साथ कराने की मांग
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बचे हुए चरणों के मतदान एक साथ कराने की अपील की थी। वहीं कांग्रेस ने चुनाव टालने की मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। बता दें कि अभी तक राज्य की 294 सीटों में से 180 पर मतदान हो चुका है। बाकी बची 114 सीटों पर आज के बाद 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
पिछले चुनावों में ये रहे थे इन सीटों के परिणाम
आज जिन 43 सीटों पर चुनाव हो रहा है, इनमें से 32 पर पिछले चुनाव में तृणमूल ने जीत हासिल की थी। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को इन सीटों पर 45 प्रतिशत वोट मिले थे। बाकी बची सीटों में से सात पर कांग्रेस और चार पर वाम दलों के उम्मीदवार जीते थे। 2016 में हुए इन चुनावों में कांग्रेस वाम दलों के साथ मिलकर चुनावों में उतरी थी और लगभग 39 प्रतिशत वोट अपने नाम किए थे।
2 मई को आएंगे नतीजे
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होने वाले चुनावों का आज छठा चरण समाप्त हो जाएगा। इससे पहले 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को वोट डाले गए थे। बाकी बचे चरणों के लिए 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 2 मई को नतीजों का ऐलान होगा। उसी दिन पश्चिम बंगाल के साथ-साथ केरल, असम, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों के नतीजे भी आएंगे।