लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ ने किया मतदान, रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें 7 चरणों के मतदान के आंकड़ों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। आयोग ने कहा कि चुनावों में 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जो यूरोपीय संघ (EU) के 27 देशों के कुल मतदाताओं से 2.5 गुना ज्यादा है। इसके अलावा 31 करोड़ महिलाओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।
हमने महिलाओं की गरिमा का सम्मान रखा- आयोग
चुनाव आयोग ने कहा, "इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस नोट रिलीज किए हैं। यह पहला मौका है जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए। हमने पूरे चुनाव में ये कोशिश की महिलाओं को लेकर किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले, जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाए। किसी ने की भी तो उस पर सख्त कार्रवाई की गई। हम लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं।"
आयोग ने कहा- 10,000 करोड़ रुपये जब्त किए
आयोग ने कहा, "कोई ऐसा नहीं बचा, जिसके हेलीकॉप्टर की जांच न की गई है। ये मैसेज था कि जो टीम काम कर रही है, वह डरेगी नहीं। इसका नतीजा है कि 10,000 करोड़ रुपये जब्त किए गए, जो 2019 में जब्त की गई राशि का लगभग 3 गुना है। हमने पैसे और मुफ्त की रेवड़ी का बंटवारा रोका। पहले शराब, साड़ी क्या-क्या नहीं बंटता था। न साड़ी बंटी, न कुकर बंटा, न पैसा बंटा, कहीं देखने को नहीं मिला।"
आयोग बोले- मतगणना में गलती हो ही नहीं सकती
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जिस तरह वोटिंग योजनाबद्ध तरीके से कराई, उसी तरह मतगणना भी मुस्तैदी से होगी। 10.50 लाख बूथ, एक हॉल में 14 टेबल और 8000 से ज्यादा उम्मीदवार हैं। 30 से 35 लाख लोग बाहर हैं। वहां माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। कम से कम 70 -80 लाख लोगों के बीच काम होगा। गलती हो ही नहीं सकती। मानवीय गलती किसी से भी हो सकती है, उसे हम सुधारेंगे।"
नेताओं के रिश्तेदारों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाया- आयोग
आयोग ने कहा, "पहले होता था आचार संहिता में सारे विकास कार्य बंद हो जाते थे। इस बार हमने इसे बदला, 48 घंटे का समय दिया ताकि सरकारी योजनाएं चलती रहें। इस बार नया नैरेटिव सेट किया गया। राजनेताओं के रिश्तेदारों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाया गया। 4.56 लाख हिंसा के मामले हमें सीविजिल ऐप पर मिले हैं। कई नेताओं के खिलाफ प्रशासनिक तबादले, नोटिस और FIR जारी किए गए।"
बैलेट पेपर पर विपक्ष की मांग पर आयोग ने क्या कहा?
विपक्ष की बैलेट पेपर की गिनती पर की गई मांग को स्वीकारते हुए कुमार ने कहा कि हर चुनाव में बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू होती है और उस बार फिर बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू की जाएगी, जो आधे घंटे बाद EVM की गिनती के साथ चलती रहेगी। कुमार ने कहा, "हमारे ऊपर 1 करोड़ वोटर बढ़ाने का आरोप लगाया गया, जो कि झूठ है। यह मत प्रतिशत का बढ़ना पूरी प्रक्रिया का हिस्सा होती है।"
देश में 46 दिन चली चुनाव प्रक्रिया
देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनावी प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अब कल यानी 4 जून को नतीजे आएंगे। 7 चरणों में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की 542 सीट पर करीब 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था और 1 जून को आखिरी चरण का। इस तरह चुनावी प्रक्रिया कुल 46 दिन तक चली, जो 1952 के बाद से सबसे लंबी है।