Page Loader
लोकसभा चुनाव: राजस्थान में घर से मतदान शुरू, बुजुर्गों ने किया मतदान
राजस्थान में घर से मतदान शुरू हुआ (तस्वीर: एक्स/@DIPRRajasthan)

लोकसभा चुनाव: राजस्थान में घर से मतदान शुरू, बुजुर्गों ने किया मतदान

लेखन गजेंद्र
Apr 05, 2024
06:04 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के तहत घर से मतदान करने की सुविधा शुरू की गई है। शुक्रवार को राजस्थान में पहले चरण की 12 सीटों के लिए घर से मतदान शुरू हुआ। जिन मतदाताओं ने यह विकल्प चुना है, उनके घर सुबह समय पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। जयपुर में सुबह 8:45 बजे एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी के घर पहला मतदान हुआ। नागौर में 11 महीने से बिस्तर से उठने में असमर्थ 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी मतदान किया।

मतदान

12 सीटों पर कुल 36,558 मतदाताओं ने चुना विकल्प

दैनिक भास्कर के मुताबिक, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानर और बीकानेर समेत 12 सीटों पर पहले चरण में कुल 36,558 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना है। इसमें 27,524 वरिष्ठ नागरिक और 9,306 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। जयपुर में मतदान के लिए 194 से अधिक टमें अलग-अलग जगह रवाना हुई है। यह प्रक्रिया 16 अप्रैल तक जारी रहेगी। बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

घर पर हुआ मतदान