अमेठी: पाल समाज के भंडारे में पहुंची स्मृति ईरानी का लोगों ने किया विरोध, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट अमेठी में भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी जनसंपर्क का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं। हालांकि, इस दौरान उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोग एक कार्यक्रम में ईरानी के पहुंचने पर नाराजगी जता रहे हैं। इस पर ईरानी उनको जवाब देती नजर आ रही हैं। यह कार्यक्रम भेटुआ विकास खंड क्षेत्र के बल्दू का पुरवा गांव में हुआ था।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर पाल समाज से जुड़ा एक व्यक्ति ईरानी के सामने कहता है कि उनके समाज का किसी पार्टी ने साथ नहीं दिया है। इस पर ईरानी कहती हैं कि अहिल्याबाई होल्कर की सबसे ज्यादा बात उन्होंने उठाई है। उन्होंने कहा कि होल्कर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है, लेकिन वह राजनीति करने नहीं आई हैं। उन्होंने भंडारे के कार्यक्रम में राजनीति न करने का आग्रह किया।