
रामलीला मैदान में राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की आपत्ति, चुनाव आयोग से शिकायत की
क्या है खबर?
दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की महारैली के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर मीडिया से कहा, "आज हमने चुनाव आयोग के सामने कई मुद्दे रखे। रामलीला मैदान में जो विपक्षी पार्टियों की रैली हुई, उसमें राहुल गांधी ने कई आपत्तिजनक बातें कहीं, जो काफी गंभीर हैं।"
शिकायत
भाजपा ने किन बातों पर जताई आपत्ति?
पुरी ने बताया, "राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि चुनाव का मैच फिक्स है और चुनाव आयोग में सरकार ने अपने आदमी रखे हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं, जिससे देश के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे और देश में आग लग जाएगी।"
पुरी ने कहा कि राहुल गांधी बौखला गए हैं, यह बातें चुनाव आयोग के सामने रखी है और कार्रवाई की मांग की है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले हरदीप सिंह पुरी
#WATCH केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "हमने चुनाव आयोग के सामने कई मुद्दा रखा है, इनमें दो विषय है जिसमें कल रामलीला मैदान INDIA गठबंधन की मीटिंग हुई उसके दौरान राहुल गांधी ने कई ऐसी बातें की जो अपने आपत्तीजनक हैं, उन्होंने कहा कि यह फिक्स्ड मैच है... उन्होंने कहा केंद्र… pic.twitter.com/7Z6hq8IQzj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024