
मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐलान, INDIA की सरकार बनने पर गरीबों को 10 किलो राशन मिलेगा
क्या है खबर?
केंद्र की भाजपा सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। गठबंधन ने सरकार बनने पर राशन की मात्रा बढ़ाने का वादा किया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित INDIA गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "भाजपा वाले कह रहे हैं कि वह 5 किलो अनाज के रूप में मुफ्त खाना दे रहे हैं, जबकि खाद्य सुरक्षा कानून कांग्रेस लेकर आई थी।"
ऐलान
आगे क्या बोले खड़गे?
खड़गे ने आगे कहा, "खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कोई भी कोर्ट जा सकता है, अगर कोई उसे रोकेगा। तुमने कुछ नहीं किया, लेकिन कह रहे हैं कि 80 करोड़ लोगों को राशन दिया। आप 5 किलो दे रहे हैं, लेकिन अगर गठबंधन की सरकार आएगी तो हम 10 किलो राशन देंगे। यह हम गारंटी से कह रहे हैं, क्योंकि हमने किया है। कई राज्यों में किया है। हमने पहले भी कई काम बोलकर नहीं किया।"
ट्विटर पोस्ट
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की
INDIA गठबंधन की सरकार खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत, ग़रीबों के लिए हर महीने 10 किलो अनाज देगी।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 15, 2024
📢ये एक महत्वपूर्ण घोषणा है।
कांग्रेस-UPA सरकार ही खाद्य सुरक्षा क़ानून लाई थी, आज मोदी जी उसी ग़रीबों के राशन पर अपनी तस्वीर चिपकाकर ये जता रहें हैं कि ये उन्होंने दिया है।
बल्कि… pic.twitter.com/VCcC0hqIPE