असम: शराब के आदी 300 पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा VRS, मिलता रहेगा पूरा वेतन
क्या है खबर?
असम की भाजपा सरकार शराब पीने के आदी 300 पुलिसकर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) का विकल्प देगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार पुलिसकर्मियों को पूरा वेतन देती रहेगी। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद 300 पदों पर नई भर्तियां होंगी।
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा, "जिन पुलिसकर्मियों को शराब की लत है, वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं कर पाते। शराब पीने से उनका शरीर कमजोर हो गया है।"
कदम
10 मई को असम में भाजपा सरकार पूरा करेगी 2 साल
असम में सरमा के नेतृत्व में भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के 2 साल 10 मई को पूरा कर रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री राज्य में प्रशासन के कामकाज को बेहतर दिखाना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में ऐसे कर्मचारियों को VRS देने का नियम है, लेकिन कभी दिया नहीं गया। ऐसा पहली बार हो रहा है।
बताया जा रहा है कि राज्य में ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।