तुर्की-सीरिया भूकंप: मलबे में लोगों का पता लगाने में NDRF की मदद कर रहे ये कुत्ते
भारत विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्की और सीरिया में 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत लगातार बचाव और राहत अभियान चला रहा है। भूकंप से तबाह हुए इलाकों में मलबे में दबे लोगों को खोजने और बाहर निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) की टीम के साथ एक डॉग स्क्वॉड भी भेजा गया है। इसमें चार कुत्ते शामिल हैं, जिनके नाम जूली, रोमियो, हनी और रैम्बो हैं, जो लगातार मलबे में दबे लोगों को खोज रहे हैं।
पहले भी कई लोगों की जान बचा चुके हैं चारों कुत्ते
NDRF के महानिदेशक (DG) अतुल करवाल ने कहा कि डॉग स्क्वॉड में शामिल कुत्ते तुर्की में स्थानीय अधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार बचाव और राहत कार्यों में सहायता कर रहे हैं। बता दें कि डॉग स्क्वॉड में शामिल चारों कुत्ते लैब्राडोर नस्ल के हैं और उन्होंने सेवा में अपने कार्यकाल के दौरान कई लोगों की जान बचाई है। इन कुत्तों को भूकंप जैसी स्थितियों में खोज और बचाव कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
जूली ने की कई जीवित पीड़ितों की पहचान
NDRF की टुकड़ी के कमांडर गुरमिंदर सिंह ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने में चारों कुत्तों ने बहुत मदद की है। उन्होंने कहा कि मादा कुत्तों में से एक जूली ने कई सारे जीवित पीड़ितों की पहचान की, जिससे उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी। गौरतलब है कि तुर्की और सीरिया में इस वक्त हजारों लोग भूकंप प्रभावित इलाकों के अस्पतालों में भर्ती हैं और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
मेक्सिको ने भी भेजा है डॉग स्क्वॉड
भारत के अलावा मेक्सिको ने तुर्की में लोगों को बचाने में मदद करने के लिए 16-सदस्यीय डॉग स्क्वॉड भेजा है। बता दें कि मेक्सिको के डॉग स्क्वॉड में शामिल कई कुत्तों ने 2017 में आए भूकंप में कई लोगों की जान बचाई थी।
भारत का भूकंप पीड़ितों के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' जारी
भारत के 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत लगातार तुर्की और सीरिया को मदद और राहत सामग्री मुहैया करवाई जा रही है। भारतीय वायुसेना के छह विमान तुर्की पहुंच चुके हैं, जिनमें बचाव कार्य के लिए NDRF की टीमें, वाहन और डॉग स्क्वॉड शामिल हैं। इसके अलावा एक्स-रे मशीनें, वेंटिलेटर, ऑपरेशन थिएटर और एम्बुलेंस जैसे विभिन्न उपकरणों और दवाइयों के साथ 30 बेड का एक अस्पताल तैयार करने के लिए सामान भेजा गया है।
तुर्की और सीरिया में 24,000 से अधिक लोगों की मौत
तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 24,000 के पार हो गई है। तुर्की में शनिवार तक भूकंप के कारण 20,665 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा 3,500 से पार हो गया है। राहत एजेंसियों का अनुमान है कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं। भयंकर ठंड के चलते राहत और बचाव कार्य प्रभावित हो रहे हैं।