IYC अध्यक्ष श्रीनिवास को असम पुलिस का नोटिस, 2 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को असम पुलिस ने नोटिस जारी कर 2 मई को पेश होने को कहा है। इससे पहले श्रीनिवास को गिरफ्तार करने के लिए असम पुलिस की एक टीम रविवार को कर्नाटक में उनके घर पहुंची थी, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। मामला असम की पूर्व कांग्रेस नेत्री अंगकिता दत्ता द्वारा श्रीनिवास पर लगाए शोषण के आरोपों से जुड़ा है।
पेश नहीं होने पर होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने श्रीनिवास के घर पर जो नोटिस चस्पा किया है, उसमें लिखा है कि अगर वे 2 मई को पेश नहीं होते हैं तो उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 41A के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने उन्हें 2 मई को सुबह 11 बजे असम के दिसपुर पुलिस थाने में हाजिर होने को कहा है। उन्हें इस मामले की जांच में शामिल होने और पूर्ण सहयोग करने को कहा गया है।
क्या है पूरा मामला?
असम प्रदेश युवा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष डॉ अंगकिता दत्ता ने बीते मंगलवार को श्रीनिवास और पार्टी सचिव वर्धन यादव पर पिछले 6 महीनों से मानसिक शोषण और भेदभाव का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी मुझे लगातार परेशान कर मेरे लिंग के आधार पर भेदभाव कर रहे हैं।' इसके बाद अंगकिता ने दिसपुर पुलिस थाने में श्रीनिवास के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
कांग्रेस ने अंगकिता को पार्टी से निकाला
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को अंगकिता को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए गए थे। इससे पहले पार्टी ने अंगकिता से स्प्ष्टीकरण भी मांगा था।
असम के मुख्यमंत्री बोले- कानून के मुताबिक काम कर रही पुलिस
इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने श्रीनिवास को भेजे गए नोटिस को ट्वीट कर लिखा, 'असम पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही है। वो एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत की जांच कर रहे हैं। महिलाओं के लिए कांग्रेस में सुरक्षित वातावरण की कमी के लिए मुझे दोष देना गलत है। कृपया आरोपी को कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की सलाह दें।'
कांग्रेस ने घटना को बताया प्रोपेगेंडा
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कर्नाटक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीनिवास के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा और सरमा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "असम के मुख्यमंत्री दलबदलू हैं, जो अमित शाह से भी आगे निकल गए हैं। सरमा खबरों में बने रहने के लिए अब अपनी हरकतों के लिए बदनाम हो गए हैं। वे कभी पवन खेड़ा तो कभी श्रीनिवास को गिरफ्तार करना चाहते हैं। ये प्रोपेगेंडा है और हमें इस पर ध्यान नहीं देना है।"