सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली को नहीं मिल रही 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद दिल्ली को अभी भी 700 मीट्रिक टन से कम ऑक्सीजन मिल रही है। दिल्ली सरकार के ऑक्सीजन बुलेटिन के अनुसार, 8 मई को उसे केंद्र सरकार से 499 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली जो तय की गई सीमा की मात्र 71 प्रतिशत है।
बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली को पिछले सात दिन से रोजाना औसतन 533 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही है जो 700 मीट्रिक टन की 76 प्रतिशत है।
ऑक्सीजन की कमी
शनिवार को चार अस्पतालों ने भेजे आपातकालीन संदेश
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राघव चड्ढा ने यह ऑक्सीजन बुलेटिन ट्वीट किया है। बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 1,271 बेड वाले चार अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर आपातकालीन संदेश भेजा और लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के जरिए उनकी मांग पूरी की गई।
दिल्ली सरकार के अनुसार, पिछले सात दिन में से केवल एक दिन ऐसा रहा है जब केंद्र ने उसे 700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन भेजी। 5 मई को उसे 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली।
आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देनी ही पड़ेगी
बता दें कि दिल्ली और केंद्र की सरकारें ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पिछले कुछ हफ्ते से आमने-सामने हैं और दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई भी चल रही है।
हाई कोर्ट के लगातार निर्देशों के बावजूद पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई न करने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई थी और गुरूवार को आदेश दिया था कि उसे दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देनी ही पड़ेगी।
दुर्भाग्यपूर्ण
ऑक्सीजन की कमी के कारण हो चुकी है कई मरीजों की मौत
कोरोना वायरस की भीषण लहर से जूझ रही दिल्ली में मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन की मांग में भारी वृद्धि हुई है और हाल ही तक रोजाना कई अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आपातकालीन संदेश भेज रहे थे।
कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों की मौत तक हो गई। पिछले दो-तीन दिन में स्थिति सुधरी है, हालांकि अभी भी कुछ-कुछ अस्पताल आपातकालीन संदेश भेज रहे हैं।
कोरोना का कहर
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
दिल्ली इस समय कोरोना संक्रमण की चौथी और सबसे भीषण लहर का सामना कर रही है जिसमें एक दिन में 28,000 नए मामले तक सामने आ चुके हैं।
बीते दिन शहर में 13,336 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है और 273 लोगों की मौत हुई। कम टेस्ट के कारण संक्रमितों की संख्या में ये गिरावट आई है।
दिल्ली में अभी तक कुल 13,23,567 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 19,344 मरीजों की मौत हुई है।
लॉकडाउन
दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन, एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया गया
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और आज इसे एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि शहर में 17 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
इस बार पाबंदियों को भी कड़ा किया गया है और मेट्रो ट्रेनों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शादियां भी केवल घर या कोर्ट रूम में हो सकेंगी।