केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील, कहा- गांव न जाएं, दिल्ली सरकार करेगी रहने-खाने का इंतजाम
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से लॉकडाउन के कारण शहर से वापस अपने गांव जा रहे प्रवासी मजदूरों से ऐसा न करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि वापस जा रहे लोगों के माध्यम से कोरोना वायरस उनके गांव और घर में भी पहुंच जाएगा और लॉकडाउन का मकसद ही खतरे में पड़ जाएगा।
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपने पड़ोसियों, कॉलोनी वालों और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की है।
पृष्ठभूमि
लॉकडाउन की घोषणा के बाद घरों को लौट रहे हैं प्रवासी मजदूर
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलना है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा के बाद शहरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों ने पैदल ही अपने गांवों की तरफ पलायन शुरू कर दिया।
भूखे पेट सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाते इन मजदूरों की तस्वीरें सामने आने के बाद राज्य सरकारों ने इनके लिए बसों की व्यवस्था का ऐलान किया।
अव्यवस्था
आनंद विहार में जमा हुए लगभग 20 हजार लोग
दिल्ली सरकार ने भी पैदल घरों से निकले प्रवासी मजदूरों को दिल्ली की सीमा तक छोड़ने के लिए 100 DTC बसों का इंतजाम किया था।
हालांकि इसी के साथ केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों ने मजदूरों से शहर छोड़कर न जाने की अपील भी की और कहा कि दिल्ली सरकार उनका पूरा ख्याल रखेंगे।
इस बीच शनिवार को दिल्ली के आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे पर लगभग 20 हजार लोग जमा हो गए, जिससे गंभीर सवाल खड़े किए।
ट्वीट
आज फिर से की केजरीवाल ने अपील
रविवार को फिर से अपील करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'कुछ लोग अपने गांव जाने के लिए बेताब हैं। प्रधानमंत्री जी ने सबसे अपील की है कि जो जहां है, वहीं रहे। मेरी भी आप सबसे अपील है कि अभी आप अपने गांव वापस न जाएं... क्योंकि इतनी भीड़ में आपको भी कोरोना होने का डर है और फिर आपके माध्यम से आपके गांव और परिवार तक पहुंच जाएगा। उसके बाद देश को इस महामारी से बचाना मुश्किल होगा।'
आश्वासन
केजरीवाल बोले- दिल्ली सरकार करेगी रहने-खाने का पूरा इंतजाम
अपने ट्वीट में केजरीवाल ने आगे कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि दिल्ली सरकार ने आपने रहने-खाने का पूरा इंतजाम किया है। अभी देश के हित में है कि आप अपने गांव न जाएं।'
केजरीवाल ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें वे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बता रहे हैं और लोगों से अपने आसपास के लोगों की मदद करने की अपील कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
केजरीवाल ने जारी की दिल्लीवासियों के नाम अपील
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन बेहद जरूरी है। इस कठिन समय में हमारे शहर के गरीबों को हमारी मदद की जरूरत है। क्या आप उनकी मदद करने के लिए तैयार है?#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/wt8C0YwNxq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 29, 2020
राजनीति
योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी के लिए राघव चड्ढा पर केस
इस बीच मजदूरों को लेकर राजनीति भी होने लगी है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए AAP विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा में मामला दर्ज किया गया है।
डिलीट कर दिए गए अपने ट्वीट में राघव ने कहा था, 'सूत्रों के अनुसार, योगीजी दिल्ली से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासियों को पिटवा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वे दिल्ली क्यों गए और उन्हें वापस दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।'
कोरोना वायरस का प्रकोप
भारत में कोरोना वायरस के 979 मामले, दिल्ली में 39
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है और अब तक 979 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 25 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुई है जबकि गुजरात में चार और कर्नाटक में तीन लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है।
दिल्ली में 39 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।