
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए
क्या है खबर?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी।
राय ने ट्विटर पर लिखा कि शुरुआती लक्षणों के बाद उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना वायरस टेस्ट कराने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।
कोरोना वायरस
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही है दिल्ली
गोपाल राय ऐसे समय में संक्रमित पाए गए हैं, जब दिल्ली कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही है।
बीते कुछ समय से यहां रोजाना 5,000 से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन 6,224 नए मामले सामने आए और 99 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5,45,787 हो गई है, वहीं 8,720 मरीजों की मौत हुई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये राय का ट्वीट
शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) November 26, 2020
महामारी का प्रकोप
ये बड़े नेता आ चुके कोरोना की चपेट में
गोपाल राय से पहले कई बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आदि के नाम प्रमुख हैं।
फिलहाल ये सभी महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना का प्रकोप
इन नेताओं की गई जान
कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में कई नेताओं की मौत भी हुई है।
इनमें सबसे बड़ा नाम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का है। उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
धीरे-धीरे उनकी सेहत बिगड़ती गई और 31 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
उनके अलावा रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। कई अन्य सांसद और विधायक भी महामारी का शिकार हुए।
कोरोना वायरस
देश में महामारी की क्या स्थिति?
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है।
देश में बीते दिन कोरोना के 44,489 नए मामले सामने आए और 524 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 92,66,705 हो गई है। इनमें से 1,35,223 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,52,344 हो गई है। लगातार दूसरे दिन देश में सक्रिय मामले बढ़े हैं।