
खरीदें नहीं किराये पर घर लाएं स्कोडा की नई कारें, कंपनी ने शुरू किया नया प्रोग्राम
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनी स्कोडा ने भारत में अपनी रैपिड और सुपर्ब सेडान कारों के लिए एक नया 'क्लेवर लीज' प्रोग्राम शुरू किया है।
इसके तहत कंपनी अपनी इन दोनों कारों को दो से पांच सालों के लिए किराये पर दे रही है।
अब लोग कार खरीदे बिना अपनी जरुरत के लिए उसे किराये पर ले पाएंगे।
इसके लिए कंपनी ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ हाथ मिलाया है।
इनका किराया 22,580 रुपये प्रति माह से शुरू है।
प्रोग्राम
साथ ही मिल रही अन्य सुविधाएं
इस प्रोग्राम में किराये पर कार देने के साथ-साथ कंपनी ब्रेकडाउन असिस्टेंट, एक्सीडेंटल रिपेयर, रोड टैक्स, बीमा, रखरखाव, बैटरी और टायर को बदलवाने जैसी अन्य सुविधाएं भी देगी।
इसके लिए लोगों को कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा। उन्हें सिर्फ उस महीने के लिए पे करना होगा, जिस माह वे कार का उपयोग करेंगे।
पहले चरण में स्कोडा मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद जैसे मेट्रो शहरों में इस प्रोग्राम को शुरू करेगी।
कीमत
क्या है कीमत?
स्कोडा रैपिड और सुपर्ब दोनों में मस्कुलर बम्पर और स्लीक हेडलैम्प्स लगाए गए हैं।
कारों में ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील्स लगे हैं।
बता दें कि रैपिड में 2,552mm का और सुपर्ब में 2,841mm का व्हीलबेस दिया गया है।
रैपिड की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.29 लाख रुपये है।
वहीं सुपर्ब की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 29.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 32.99 लाख रुपये है।
केबिन
दोनों कारों के केबिन्स हैं आकर्षक
स्कोडा रैपिड और सुपर्ब के केबिन्स काफी आकर्षक है। इसमें चमड़े की सीटों, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनर वेंट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
साथ ही इन कारों में पांच लोगों के बैठने की जगह भी दी गई है।
इनमें आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है।
सुरक्षा के लिए कारों में कई एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर और एक रियर व्यू कैमरा लगाया गया है।
इंजन
दोनों कारों के इंजन्स है दमदार
इंजन का बात करें तो दोनों कारों में दमदार इंजन्स दिए गए हैं। स्कोडा रैपिड में BS मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया गै। यह 110bhp की पावर और 175nm का टॉर्क देता है।
वहीं सुपर्ब में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190bhp की पावर और 320nm का टॉर्क देता है।
दोनों कारों में छह स्पीड मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और सात स्पीड DTC गियरबॉक्स उपलब्ध हैं।
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी भी दे चुकी ये सुविधा
स्कोडा ही नहीं बल्कि मारुति सुजुकी ने भी जून-जुलाई में ऐसे ही एक प्रोग्राम की शुरुआत की थी।
इसके तहत लोगों को मारुति ब्रेजा और डिजायर जैसी शानकारों कारें किराये पर दी गई थीं।
इस नई स्कीन की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई थी।
यह सुविधा पहले कंपनी की ओर से गुरुग्राम और बेंगलुरु के लोगों के लिए शुरू की गई थी। बाद में इसे अन्य शहरों में देने की योजना भी थी।