दिल्ली: कोरोना के कारण बिगड़ती स्थिति को लेकर हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही कोर्ट ने सरकार से पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। यह रिपोर्ट जमा करने के लिए दिल्ली सरकार को 18 नवंबर तक का समय दिया गया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली में महामारी की क्या स्थिति?
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में रिकॉर्ड गति से कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों से यहां सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में बीते दिन 7,830 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4,51,382 हो गई है, वहीं 7,143 मरीजों की मौत हुई है।
सरकार स्थिति से बेखबर नहीं रह सकती- कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस एस प्रसाद की डिवीजन बेंच ने कहा कि सरकार बेखबर नहीं रह सकती और लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार को सचेत हो जाना चाहिए था। बेंच ने कहा कि रोजाना नए मामलों की संख्या में दिल्ली पिछले दो सप्ताह में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र और केरल से आगे निकल गई है। बेंच ने पूछा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं?
बढ़ते संक्रमण के बावजूद पाबंदियां हटा रही सरकार- कोर्ट
दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए बेंच ने पूछा कि क्या बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कोई योजना बनाई गई है? कोर्ट ने टिप्पणी की, "मामले रिकॉर्ड गति से बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार ने अब तक क्या किया है? खासतौर से जब आप हर तरह से अनलॉक करने के फैसले ले रहे हैं। हम सिर्फ बतौर कोर्ट ही नहीं बल्कि बतौर नागरिक भी चिंतित है। मामलों की संख्या आसमान छू रही है।"
सरकार इस स्थिति में आवाजाही की छूट दे रही- कोर्ट
बेंच ने कहा दिल्ली में शायद ही कोई घर है, जो इस महामारी से अछूता होगा। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे, लेकिन दिल्ली सरकार इस हालत में भी लोगों को आवाजाही की छूट दे रही है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने शादी समारोह में 100 की जगह 200 मेहमानों की छूट दे दी और सार्वजनिक परिवहन में पूरी क्षमता के साथ सफर की इजाजत दे दी।
"दिल्ली की गलियों में स्थिति चिंताजनक"
कोर्ट ने कहा कि दिल्ली की गलियों में चिंताजनक स्थिति नजर आती है, जहां महामारी से बचाव के लिए जरूरी ऐहतियातों का उल्लंघन हो रहा है। त्योहारों के मौसम बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं, जो महामारी संक्रमण का कारण बन सकता है।