अयोध्या राम मंदिर के दरवाजे आज से आम लोगों के लिए खुले, लगी भारी भीड़
अयोध्या के राम मंदिर को आज से देशभर के सभी भक्तों के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के पट खुलने से पहले ही रामलला के दर्शन और पूजा करने के लिए सुबह 3 बजे से भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने लगे थे। बता दें कि सोमवार को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की थी। इस समारोह में 7,000 लोग शामिल हुए थे।
श्रद्धालु ने कहा- 3 दिनों से दर्शन का इंतजार कर रहे
मंदिर के द्वार खुलते ही बड़ी संख्या में भक्त 'जय श्री राम' के उद्घोष के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। मुंबई से अपने परिवार के साथ पहुंची एक महिला श्रद्धालु ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वो अपने परिवार के साथ 3 दिनों से रुकी हुई है और रामलला के दर्शन करके ही जाएंगे। एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, "ये भीड़ सदा रहेगी और रहनी भी चाहिए। भारत धर्म की भूमि है।"
रामलला के दर्शन का समय क्या है?
अयोध्या में राम मंदिर सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा। इस दौरान ही भक्त रामलला के दर्शन कर सकते हैं। यदि भक्तों की भीड़ बढ़ती है तो दर्शन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। सुबह की आरती 6:30 बजे और संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी। भक्त आरती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पास प्राप्त कर सकते हैं।
होटल बुकिंग में उछाल
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, राम मंदिर के उद्घाटन से करीब 2 हफ्ते पहले ही होटल की बुकिंग 80 प्रतिशत बढ़ चुकी है। इससे यहां होटल के कमरों की कीमत 5 गुणा उछाल आया है। कुछ होटलों का किराया 1 लाख रुपये तक पहुंच गया है। इतने दाम बढ़ने के बाद भी होटल की बुकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी से आप अंदाज लगा सकते हैं कि लोग रामलला के दर्शन के लिए कितने उत्साहित हैं।
22 जनवरी को संपन्न हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
सोमवार को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त और मृगशिरा नक्षत्र के शुभ संयोग में हुई, जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक था। इसी 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा और सभी धार्मिक क्रियाएं संपन्न किये गए। रामलला को जगाने के लिए विशेष मंत्रों का उच्चारण किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान राम की आरती भी की।