
अयोध्या: किरकिरी के बाद हटाए गए प्रधानमंत्री मोदी के कटआउट, भगवान राम से भी बड़े थे
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसी के तहत महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान राम के कटआउट लगाए गए थे।
कटआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलोचना शुरू हो गई। हर तरफ से हुई आलोचना को देखते हुए फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के कटआउट हटा दिए गए हैं।
अब मार्ग पर सिर्फ भगवान राम के कटआउट लगे हैं।
विवाद
क्यों हो रही थी आलोचना?
द प्रिंट की ओर से साझा तस्वीरों में दिख रहा है कि डिवाइडर पर मार्ग प्रकाश के खंभों पर भगवान राम और प्रधानमंत्री मोदी के कटआउट लगे हैं।
तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों ने आपत्ति जताई कि मोदी के कटआउट भगवान राम से बड़े बनाए गए हैं और उनकी संख्या भी अधिक है।
इसको साझा करते हुए कांग्रेस के नेता समेत तमाम लोगों ने तैयारियों को लेकर सवाल भी उठाए।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस नेता ने साझा की तस्वीर
आत्ममुग्धता का यह अलग ही लेवल है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 18, 2024
प्रभु श्री राम को भी नहीं बख्शा! pic.twitter.com/HMwVVrBr2Z