
मुंबई: रात में धार्मिक नारेबाजी करने पर 2 समुदायों में झड़प, पुलिस तैनात
क्या है खबर?
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में धार्मिक यात्राएं निकल रही हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार रात को ऐसी ही एक यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच झड़प हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा रोड के नया नगर इलाके में देर रात भगवा झंडे लिए कुछ लोग गाड़ियों पर सवार होकर जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।
तभी इलाके के मुस्लिम लोगों से उनकी बहस हो गई और मारपीट होने लगी।
हिंसा
5 लोगों को हिरासत में लिया गया
हिंसा की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने इलाके से लोगों को खदेड़ा और कई को हिरासत में लिया। इलाके में पुलिस बल तैनात है और फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले ने बताया, "रात करीब 11ः00 बजे हिंदू समुदाय के कुछ लोग 3-4 गाड़ियों में नारे लगा रहे थे, तभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से उनकी बहस हो गई। पुलिस ने 5 के खिलाफ मामला दर्ज कुछ को हिरासत में लिया है।"
ट्विटर पोस्ट
झड़प का वीडियो
क्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दंगे शुरू हो गए हैं??
— Journalist Archana Tiwari (@ArchanaaTiwari) January 21, 2024
यह दृश्य उत्तरी मुंबई के मीरा रोड का है।
आप देख सकते हैं कि कैसे रामध्वज ले जाने वाली गाड़ियों पर हमला … कृपया सावधान रहें।#विराजो_राम_अयोध्या_धाम
pic.twitter.com/4v0fTqJJ36