अयोध्या से लौटने का बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला निर्णय, 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार जल्द ही 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' लॉन्च करने जा रही है। इसके तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा वाली प्लेटें लगाई जाएंगी। इससे न सिर्फ गरीबों और मध्यम वर्ग पर बिजली के बिलों का बोझ कम होगा बल्कि देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अयोध्या से लौटने के बाद पहला निर्णय यही लिया है।
सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उठाए हैं कई कदम
सरकार ने देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदमों का ऐलान किया है, जिसमें ऑटोमैटिक रूट से 100 प्रतिशत के विदेशी निवेश की मंजूरी दी गई। इसके अलावा राज्यों के बीच सौर और पवन ऊर्जा को बेचने के लिए टैक्स की भी छूट दी गई है। भारत में राजस्थान में सबसे बड़ा सौर पार्क है। जोधपुर में 14,000 एकड़ में फैला यह पार्क न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सौर पार्क है।