Page Loader
राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी, जानें वजह
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी

राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी, जानें वजह

लेखन गजेंद्र
Jan 22, 2024
10:00 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन में भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं होंगे। इंडिया टुडे के मुताबिक, उनके न आने के पीछे सेहत और खराब मौसम का हवाला दिया गया है। आडवाणी 96 वर्ष के हैं। संभावना है कि मुरली मनोहर जोशी भी इसी वजह से कार्यक्रम में नहीं आएंगे। बता दें कि 1980-90 के दशक में आडवाणी ने राम मंदिर के लिए रथ यात्रा निकाली थी।

न्योता

ट्रस्ट ने आडवाणी से की थी न आने की अपील

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आडवाणी और जोशी को न्योता दिया गया है, लेकिन उनसे न आने का अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने हामी भरी। दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक नेता ने समाचार एजेंसी ANI को बताया था कि राम मंदिर के उद्घाटन में आडवाणी शामिल होंगे और दिग्गज नेताओं को मौके पर सभी आवश्यक और चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

उद्घाटन

दोपहर 12ः20 बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा 

राम मंदिर का उद्घाटन सोमवार दोपहर 12ः20 बजे होगा। इसी दौरान मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत करीब 9,000 लोग मौके पर मौजूद होंगे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम को संबधित भी करेंगे। बता दें कि उद्घाटन को लेकर अयोध्या में पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बगैर पास के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।