
आज राम मंदिर का उद्घाटन, रामलला की मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा
क्या है खबर?
अयोध्या में आज राम मंदिर का ऐतिहासिक उद्घाटन होगा। शुभ मुहूर्त में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके लिए अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी 'जय श्री राम' नारे के साथ नाचते-गाते अयोध्या पहुंच रहे हैं।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।
समय
कब होगी प्राण प्रतिष्ठा?
आज अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त और मृगशिरा नक्षत्र के शुभ संयोग में प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक है।
इसी 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा होगी और सभी धार्मिक क्रियाएं संपन्न होंगी।
आज रामलला को जगाया जाएगा, जिसके लिए विशेष मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा।
इसके बाद भगवान राम को स्नान कराया जाएगा और उनका विधिवत शृंगार किया जाएगा।
अनुष्ठान
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता
आज सुबह 10:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचे।
इसके बाद वे सुबह 10:55 बजे राम मंदिर परिसर पहुंचे। सुबह 11-12 बजे के बीच वे मंदिर परिसर का दौरा कर सकते हैं।
दोपहर 12:05 के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा और प्रधानमंत्री मोदी अनुष्ठान की अध्यक्षता करेंगे।
इसके बाद वह करीब 7,000 लोगों की एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
दोपहर 2 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी प्रतिमा पर बंधी पट्टी हटाएंगे
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री के सामने ही रामलला की प्रतिमा पर बंधी पट्टी खोली जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रतिमा को काजल लगाकर शीशा दिखाएंगे। पूरे कार्यक्रम में मंगल ध्वनि का वादन होगा।
कार्यक्रम सुरक्षा
अयोध्या में कड़े सुरक्षा के इंतजाम
अयोध्या में बेहद खास मेहमानों के जमावड़े को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 20 जनवरी की रात से ही अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई थीं और केवल पास वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है।
आयोजन स्थल को अलग-अलग जोन में बांटकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से युक्त करीब 9,700 कैमरे लगाए गए हैं।
20,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है
हस्तियां
कौन-कौन होगा कार्यक्रम में शामिल?
इस कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के सितारों और राजनेताओं तक को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा साल 2019 में राम मंदिर पर फैसला देने वाले 5 जजों को भी न्योता भेजा गया है।
काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और अन्य धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवारों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम
आप कार्यक्रम को कहां और कैसे देख सकते हैं?
आप इस कार्यक्रम को घर बैठे डीडी न्यूज और कई नेशनल चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इसके लिए डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं। आप सरयू घाट के पास राम की पैड़ी, कुबेर टीला में जटायु प्रतिमा और अयोध्या की दूसरी जगहों से भी अत्याधुनिक 4k तकनीक में सीधा प्रसारण देख सकेंगे।