राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: करीब 4 घंटे अयोध्या में रहेंगे प्रधानमंत्री, कब और कहां देखें कार्यक्रम?
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। इस बेहद खास समारोह में दुनियाभर के चुनिंदा मेहमान हिस्सा लेंगे और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान होंगे। आयोजन के लिए भव्य स्तर पर तैयारियां की गई हैं और अब कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है। इसके मुताबिक, प्रधानमंत्री करीब 4.5 घंटे अयोध्या में रहेंगे। आइए जानते हैं कि आप कैसे कार्यक्रम को घर बैठे देख सकते हैं।
कैसा रहेगा प्रधानमंत्री का दौरा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह 10:20 बजे अयोध्या के नवनिर्मित एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10:45 बजे वे हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज और इसके 10 मिनट बाद राम मंदिर पहुंचेंगे। 12 से लेकर एक बजे तक वे प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अतिथियों को संबोधन और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 2 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा?
बताया जा रहा है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त है। यह दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त में यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री के सामने ही रामलला की प्रतिमा पर बंधी पट्टी खोली जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रतिमा को काजल लगाकर शीशा दिखाएंगे। पूरे कार्यक्रम में मंगल ध्वनि का वादन होगा।
कब और कहां देखें कार्यक्रम?
आप इस कार्यक्रम को घर बैठे डीडी न्यूज और कई नेशनल चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं। आप सरयू घाट के पास राम की पैड़ी, कुबेर टीला में जटायु प्रतिमा और अयोध्या की दूसरी जगहों से भी अत्याधुनिक 4k तकनीक में सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
किन राज्यों में रहेगी छुट्टी?
कार्यक्रम के प्रति उत्साह को देखते हुए कई राज्यों ने आधे तो कई ने पूरे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड और त्रिपुरा में सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। कई राज्यों ने मांस और शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई है।
अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या में बेहद खास मेहमानों के जमावड़े को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। 20 जनवरी की रात से ही अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं और केवल पास वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। आयोजन स्थल को अलग-अलग जोन में बांटकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से युक्त करीब 9,700 कैमरे लगाए गए हैं। 20,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
मुस्लिम शख्स ने PoK से भेजा पवित्र जल
एक मुस्लिम व्यक्ति तनवीर अहमद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित शारदा सर्वज्ञ पीठ कुंड से पवित्र जल को भी राम मंदिर अभिषेक समारोह के लिए भेजा है। भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवाओं के निलंबन के कारण ये जल पहले इस्लामाबाद फिर ब्रिटेन और वहां से होते हुए भारत पहुंचा है। बता दें कि शारदा पीठ से पहले मिट्टी और शिलाएं भी भेजी गई थीं।